VIDEO: मैं तुमसे ज्यादा तेज...मिचेल स्टार्क ने हर्षित राणा को 'धमकाया', क्या आपने देखा ये 'फनी पंगा'?
- Mitchell Starc and Harshit Rana Video: मिचेल स्टार्क ने पर्थ में मजाकिया लहजे में हर्षित राणा को धमकाया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। स्टार्क और हर्षित आईपीएल में केकेआर के लिए खेल चुके हैं।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच पर्थ के मैदान पर खेला जा रहा है। भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाने के बाद 46 रनों की बढ़त हासिल की। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय तेज गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। बुमराह ने पंजा खोला जबकि डेब्यूटेंट हर्षित राणा ने तीन और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट चटकाए। शनिवार को दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 51.2 ओवर में 104 रनों पर सिमटी। धाकड़ पेसर मिचेल स्टार्क ने पुछल्ले बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम को काफी देर तक टेंशन दी। स्टार्क ने बल्लेबाजी के दौरान मजाकिया लहजे में हर्षित को 'धमकाया'। दोनों के 'फनी पंगे' का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा।
बता दें कि भारत ने पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट गिरा दिए। दूसरे दिन एलेक्स कैरी (21) और नाथन लियोन भी जल्दी आउट हो गए। लगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 100 रन से पहले ही ऑलआउट हो जाएगी। हालांकि, स्टार्क खूंटा गाड़कर खड़े हो गए। हर्षित जब 30वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए तो उन्होंने स्टार्क को बाउंसर डाली। यह बाउंसर स्टार्क के ग्लव्स पर जाकर लगी। इसके बाद, स्टार्क ने मुस्कुराते हुए कहा, ''मैं तुमसे ज्यादा तेज गेंद फेंकता हूं। मेरी याददाश्त बहुत अच्छी है।" दरअसल, कंगारू पेसर ने संकेत दिया कि हर्षित को भी इसी तरह की बाउंसर का सामना करना पड़ सकता है।
स्टार्क के कमेंट के बाद हर्षित भी हंसते हुए नजर आए। दोनों आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) क लिए खेल चुके हैं। स्टार्क के मजाकिया कमेंट पर क्रिकेट फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ''हर्षित का रिएक्शन कितना बेहतरीन है।'' दूसरे ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा, ''उस कमेंट के बाद हर्षित राणा बहुत तेज गेंद डाल रहे हैं।'' अन्य ने कहा, ''स्टार्क का पुराना साथी 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद मार रहा है।''
यह भी पढ़ें- जस्सी जैसा कोई नहीं; बुमराह ने पर्थ में मारा रिकॉर्डतोड़ 'पंजा', कपिल देव और श्रीनाथ को पछाड़ा
स्टार्क ने भले ही काफी देर भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया लेकिन वह आखिरकार हर्षित के जाल में फंसे। स्टार्क ने गुड लेंथ गेंद पर मिडऑन के ऊपर से शॉट मारने की कोशिश की लेकिन विकेटकीपर ऋष पंत ने बैकवर्ड प्वाइंट पर जाकर लैच पकड़ लिया। स्टार्क के बल्ले से 112 गेंदों में 26 रन निकले। उन्होंने दो चौके लगाए। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। जोश हेजलवुड 7 रन बनाकर नाबाद लौटे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।