Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़I am 100 percent sure India will beat Australia The pressure is on Pat Cummins not Rohit Sharma says Chetan Sharma

'मुझे 100 प्रतिशत यकीन है कि भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा देगा, दबाव रोहित शर्मा पर नहीं, बल्कि...'

  • टीम इंडिया के पूर्व चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा है कि मुझे 100 प्रतिशत यकीन है कि भारत ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हरा देगा, दबाव रोहित शर्मा पर नहीं, बल्कि पैट कमिंस पर है। ऑस्ट्रेलिया पिछली चार सीरीज हार चुका है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 Nov 2024 08:06 AM
share Share

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज और चीफ सिलेक्टर रहे चेतन शर्मा ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए ये दावा किया है कि भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी फिर से जीतने वाली है। चेतन शर्मा ने कहा है कि टीम इंडिया एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने वाली है। पूर्व क्रिकेटर ने ये भी दावा किया है कि भले ही टीम इंडिया को घर पर न्यूजीलैंड से 3-0 से हार मिली है, लेकिन फिर भी कप्तान रोहित शर्मा पर नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पर दबाव होगा। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत पर्थ में 22 नवंबर से होने वाली है।

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली चार सीरीज जीती हैं, जिनमें से दो सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली गई हैं। चेतन शर्मा ने टीओआई से बात करते हुए कहा, "मुझे 100 प्रतिशत यकीन है कि भारत ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हरा देगा। रोहित की कप्तानी में हम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने की हैट्रिक बनाएंगे। भारत एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की धरती पर हराएगा। हम ऑस्ट्रेलिया को उनके ही घर में दो बार हरा चुके हैं। उन्हें चिंता होनी चाहिए, हमें नहीं। दबाव ऑस्ट्रेलिया पर है, भारत पर नहीं। दबाव पैट कमिंस पर है, रोहित शर्मा पर नहीं।"

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान और ICC के पास हैं ये 4 विकल्प, या तो...

उन्होंने आगे कहा, "जब भी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका या इंग्लैंड का दौरा करती है तो हमें हमेशा बहुत मजा आता है। सबसे अच्छी बात यह है कि अब हम जब भी विदेशी दौरे पर जाते हैं तो सीरीज जीतने के दावेदार के रूप में उतरते हैं। जब उनके खिलाड़ी कह रहे हैं कि यह एक अच्छी सीरीज होगी, तो समझिए कि उनके अंदर कितनी घबराहट है।" ऑस्ट्रेलिया ने इस साल घर पर एक ही टेस्ट सीरीज खेली है, जो दो मैचों की टेस्ट सीरीज थी, जिसमें वेस्टइंडीज ने 1-1 की बराबरी हासिल की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें