Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़I actually think India are a better team away from home now than they are at home ricky ponting ind vs aus perth test

IND vs AUS: घर का शेर नहीं रह गया है भारत, रिकी पोंटिंग का बयान खुशी के साथ देगा आपको गम भी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत के बाद कुछ ऐसा बयान दिया है, जो भारतीय क्रिकेट फैन्स को खुशी के साथ गम भी देगा। पोंटिंग ने कहा भारत अब अपने घर से ज्यादा बाहर मजबूत टीम बन गया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 Nov 2024 02:08 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जब टीम इंडिया पहुंची, तो उससे पहले वह अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप झेलकर आई थी। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया, जिसे भारत ने 295 रनों के बड़े अंतर से जीता। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार थी। इस मैच से पहले किसी ने नहीं सोचा था कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज भारतीय टीम कुछ इस अंदाज में करेगी। सर्वकालिक बेस्ट कप्तानों में गिने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने भी माना कि उन्हें बिल्कुल नहीं लगा था कि भारतीय टीम पर्थ टेस्ट जीत पाएगी। भारतीय टीम की पर्थ टेस्ट की जीत के बाद पोंटिंग ने कुछ ऐसी बातें कही हैं, जो भारतीय क्रिकेट फैन्स को खुशी के साथ-साथ गम की डोज भी देंगी।

रिकी पोंटिंग ने पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की जीत को लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट कितने अंतर से हारा? करीब 300 रनों से, तो हां वह काफी ज्यादा निराश होंगे। जब पहले दिन भारत ने टॉस जीता, तो सब मुझसे यही पूछ रहे थे, टॉस जीतकर पहले बैटिंग? और मैंने तब भी कहा था कि आपको पर्थ में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करनी चाहिए। वहां चार टेस्ट मैच खेले जा चुके थे और सभी मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की थी। आप ऐसे स्टैट्स के खिलाफ नहीं जाना चाहेंगे, हालांकि भारत की टीम पहली पारी में 150 रनों पर ऑलआउट हो गई। फिर उन्हें ऐसे समय में गेंदबाजी करने का मौका मिला, जब वह विकेट गेंदबाजी के लिए बेस्ट कंडीशन में था। फिर बुमराह, सिराज इस मैच में सभी ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की, तीनों ने ही और फिर चौथे दिन नीतीश रेड्डी ने भी। तो आपको उन्हें क्रेडिट देना होगा।’

पोंटिंग ने आगे कहा, ‘मुझे इस बात को स्वीकार करना चाहिए कि मुझे नहीं लगा था कि भारत पहला टेस्ट मैच जीत पाएगा। पर्थ में जहां की परिस्थितियों उनके हिसाब से एकदम अलग थीं। लेकिन इस टेस्ट मैच ने एक और पॉइंट साबित कर दिया है कि मुझे लगता है कि भारत अब विदेशी परिस्थितियों में बेहतर ढंग से खेलता है और अपनी होम कंडीशन्स में उतना अच्छा नहीं खेलता है और पर्थ टेस्ट में यह बात साबित भी हो गई।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें