Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़How to bowl against Travis Head Harbhajan Singh asked him the question and got this answer

ट्रैविस हेड के खिलाफ गेंदबाजी कैसे करें? हरभजन सिंह ने उन्हीं से पूछ लिया सवाल, मिला ये जवाब

  • ट्रैविस हेड के खिलाफ गेंदबाजी कैसे करें और उन्हें भारत के खिलाफ रन बनाना क्यों पसंद है? ये सवाल हरभजन सिंह ने खुद ट्रैविस हेड से पूछ लिया। इसका जवाब भी ट्रैविस हेड ने दिया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Dec 2024 07:31 AM
share Share
Follow Us on

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से एक बड़ा सवाल पूछा है। गाबा में टेस्ट शतक जड़ने वाले ट्रैविस हेड से भज्जी ने पूछा कि आपके खिलाफ कैसे गेंदबाजी कर सकते हैं? इसका जवाब भी उन्होंने दिया और बताया कि अगर आप शॉर्ट बॉल और स्पिन करते हैं तो वे फंस सकते हैं। हालांकि, ट्रैविस हेड ने ये भी कहा कि उनके पास भी ब्लूप्रिंट होता है और अगर दूसरी पारी में उनको मौका मिलता है तो वे एक ताजा शुरुआत करना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से वही एकमात्र बल्लेबाज हैं, जो इस सीरीज में लगातार रन बना रहे हैं।

हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स पर ट्रैविस हेड से पूछा, "सबसे पहले, बहुत बढ़िया खेला। आप जानते हैं, यह भारत भर के सभी प्रशंसकों की ओर से है। वे आपसे पूछना चाहते हैं कि आपके खिलाफ कैसे गेंदबाजी करनी चाहिए और आपको भारत के खिलाफ इतना स्कोर करना क्यों पसंद है?" इसके जवाब में ट्रैविस हेड ने कहा, "मैंने पहले ही कहा था, मुझे लगता है कि हम यहां इतना खेलते हैं कि मुझे पता है कि कैसे खेलना है, लेकिन मेरे पास एक ब्लूप्रिंट है। मुझे लगा कि आज उन्होंने कुछ बहुत अच्छी योजनाएं बनाईं। मैं ज्यादातर समय दबाव महसूस कर रहा था।"

हेड ने आगे बताया, "मुझे लगा कि मुझे ज्यादात समय अपने खेल पर ध्यान देना था और मैं जिस तरह से उन गियर्स के जरिए काम करने में सक्षम था, उससे मैं वास्तव में प्रसन्न हूं. जाहिर है, शॉर्ट बॉल प्लान, स्पिन, मुझे लगा कि जडेजा ने वास्तव में अच्छी शुरुआत की। पिच में थोड़ा उछाल और स्पिन है। उसके खिलाफ़ जिस तरह से शुरुआत हुई, उससे मैं बहुत खुश हूं और मैं इस बात से भी प्रसन्न हूं कि उन्होंने गेंद से कैसा काम किया, उन पलों को कैच करने में सक्षम रहे, लेकिन भारत निश्चित रूप से आज कुछ अलग योजनाओं के साथ आया और एक लड़ाई के रूप में, हम जो कोशिश करना चाहते हैं वह उन योजनाओं को पूरा करना है। मुझे फिर से नए सिरे से शुरुआत करनी होगी जब मुझे दूसरा मौका मिलेगा।"

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें