IPL में सिर्फ पंत की एक सैलरी में PSL में कितने बाबर बिक सकते हैं? बेस प्राइस से भी कम कीमत
- भारत के धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। पंत की आईपीएल और पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर बाबर आजम की पीएसएल सैलरी में जमीन-आसमान का अंतर है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। यहां पैसों की जमकर बरसात होती है। आईपीएल में दुनियाभर के धाकड़ खिलाड़ी खेलने के लिए बेकरार रहते हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को भारतीय लीग में खेलने की इजाजत नहीं है। हालांकि, आईपीएल की अक्सर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से पैसों के मामले में तुलना होती है, जिसमें जमीन-आसमान का अंतर है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन समाप्त होने के बाद ऋषभ पंत और बाबर आजम की सैलरी पर गौर करें तो आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। ऑक्शन में पंत पर 27 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक बोली लगी।
पंत की एक सैलरी में 19 बाबर
धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने खरीदा है। बता दें कि आईपीएल में फिलहाल पंत की एक सैलरी में पीएसएल में तकरीबन 19 बाबर बिक सकते हैं। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर की पीएसएल सैलरी भारतीय रुपये में लगभग 1.4 करोड़ है। बाबर को जितने पैसे मिल रहे हैं, वो आईपीएल के अधिकतम बेस प्राइस से भी काफी कम हैं। भारतीय लीग में सर्वाधिक बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये और सबसे कम 30 लाख रुपये है। बाबर ही नहीं, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान जैसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी लगभग 1.4 करोड़ रुपये मिल रहे।
यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत हमेशा दिल्ली कैपिटल्स में रहोगे...DC के मालिक ने ये क्या कह दिया? सपोर्ट करेंगे मगर एक शर्त
इनकी भी ऑक्शन में बल्ले-बल्ले
ऑक्शन में पंत के बाद सबसे ज्यादा पैसे आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को मिले। उन्हें पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 76 लाख रुपये में खरीदा। श्रेयस कुछ देर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे लेकिन लखनऊ ने जैसे ही पंत को खरीदा तो दूसरे नंबर पर खिसक गए। केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में लिया। केकेआर ने अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज को 2 करोड़ में जोड़ा। सीएसके ने अफगानी स्पिनर नूर अहमद को 10 करोड़ में लिया। मुंबई इंडियंस ने नुर के हमवतन गेंदबाज अल्लाह गजानफर को 4.80 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।