Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़How he batted in Australia Is Babar Azam being targeted by Pakistan head coach Aaqib Javed

जिस तरह की बल्लेबाजी...क्या बाबर आजम के पीछे हाथ धोकर पड़े हैं पाकिस्तानी कोच? सामने आई 'मन की बात'

  • पाकिस्तान के हेड कोच और सीनियर सिलेक्टर आकिब जावेद ने कहा है कि वह बाबर आजम के पीछे हाथ धोकर नहीं पड़े हैं। उन्होंने बुधवार को अपने 'मन की बात' बताई।

Md.Akram भाषाWed, 20 Nov 2024 08:31 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के सीमित ओवरों के अंतरिम मुख्य कोच और सीनियर चयनकर्ता आकिब जावेद का मानना है कि आधुनिक क्रिकेट में टीम की सफलता में कोच की भूमिका का गुणगान किया जाता है जबकि कप्तान तथा खिलाड़ी वे लोग होते हैं जो नतीजे देते हैं। जावेद ने बुधवार को लाहौर में मीडिया से कहा, ‘‘मैं पिछले 20 साल से कोचिंग दे रहा हूं और एक कोच सिर्फ कुछ हद तक अच्छा माहौल तैयार करने, किस तरह का क्रिकेट खेला जाए इसे लेकर स्पष्ट संदेश देने और तैयारियों में खिलाड़ियों की मदद ही कर सकता है। लेकिन अंत में नजीते कप्तान और खिलाड़ियों को मैदान पर हासिल करने होते हैं।’’

क्या बाबर के पीछे हाथ धोकर पड़े हैं?

पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज ने इन अटकलों को भी खारिज कर दिया कि जब से वह सीनियर चयनकर्ता बने हैं तब से दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम और कुछ अन्य खिलाड़ियों को निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें टी20 क्रिकेट से बाहर किया जा रहा है। जावेद ने कहा, ‘‘देखिए क्रिकेट व्यक्तियों के बारे में नहीं है। अंत में हम चयनकर्ता के रूप में जो भी करते हैं हमारा उद्देश्य पाकिस्तान की जीत है। बाबर ने ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह से बल्लेबाजी की वह सभी ने देखा। हम किसी को निशाना नहीं बना रहे हैं। हम जानते हैं कि बाबर, (मोहम्मद) रिजवान, फखर (जमां) के पास काफी अनुभव है और उन्होंने अतीत में अच्छा प्रदर्शन किया है।’’

यह भी पढ़ें- बाबर आजम निकले विराट कोहली से आगे, रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने से बचा

'हमें जल्द ही वनडे टीम तय करनी है'

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अभी हम चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे टीम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि हमें जल्द ही अपनी वनडे टीम तय करनी है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि चयनकर्ता अब कई युवा और नए खिलाड़ियों को अवसर दे रहे हैं क्योंकि खिलाड़ियों का बड़ा पूल पाकिस्तान को अधिक विकल्प देगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने जावेद को चैंपियंस ट्रॉफी तक अंतरिम हेड कोच बनाया है। वह साथ ही राष्ट्रीय चयन पैनल में भी अपनी भूमिका जारी रखेंगे। पीसीबी ने कहा कि जावेद कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे लेकिन बोर्ड इस दौरान दूसरे उम्मीदवार की तलाश जारी रखेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें