हिम्मत है तो पाकिस्तान को बैन करो...पूर्व क्रिकेटर ने ICC को क्यों ललकारा? भारत को लेकर नई डिमांड
- पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने कहा है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाता है तो भारत के दो अंक काटे जाने चाहिए। उन्होंने साथ ही आईसीसी को ललकारा है।
भारत ने सुरक्षा कारणों से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया है। भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलना चाहता है। हालांकि, पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल अपनाने से इनकार कर रहा। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनने की भी अटकलें लग रही हैं। वहीं, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने नई डिमांड की है। उनका कहना है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाता है तो भारत के दो अंक काटे जाने चाहिए। उन्होंने साथ ही आईसीसी को ललकारा है।
बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''आपको याद है कि 1996 में जब वर्ल्ड कप हुआ था तो श्रीलंका को 2-2 प्वॉइंट मिल गए थे। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया खेलने नहीं गए थे। आप भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग पूल में डाल दें और फिर टूर्नामेंट कराकर देख लें। आईसीसी खुद ही मना कर देगा। भारत और पाकिस्तान एक ही पूल में क्यों होते हैं? इसकी वजह है पैसा। अगर हाइब्रिड मॉडल अपनाते हैं और भारत, पाकिस्तान में नहीं आता तो दो प्वाइंट दे दें। मैं पीसीबी को यह मशविरा देता हूं। 1996 में ऐसा हो चुका है और अब भी करके देख लें।''
उन्होंने आगे कहा, ''पाकिस्तान टीम को अपने मैच पाकिस्तान में खेलने चाहिए। सीधी सी बात है। पूरी चैंपियंस ट्रॉफी को अगर दूसरे देश में शिफ्ट किया जाता है तो पाकिस्तान को उसमें हिस्सा नहीं लेना चाहिए। लोग बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। कह रहे हैं कि आईसीसी पाकिस्तान को बैन कर देगा। अगर हिम्मात है तो बैन लगाकर देख लो। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। पता चल जाएगा। सबकी नींद उड़ जाएगी। अब आईसीसी क्या करेगा? पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम आईं, तब सिक्योरिटी के मसले नहीं थे।''
यह भी पढ़ें- जवाब दो पाकिस्तान क्यों नहीं आएगी भारतीय टीम? ICC से पंगा लेने के मूड में PCB
बता दें कि भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार के बाद आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल में मेजबानी को लेकर पीसीबी से जवाब मांगा है। पीसीबी ने रविवार को पुष्टि की थी कि उसे आईसीसी से ईमेल मिला है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘अगर पीसीबी चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी से पीछे नहीं हटता है तो यह तय है कि भारत के मैच यूएई में और फाइनल दुबई में होगा।’’ सूत्र ने कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड कंट्रोल (बीसीसीआई) ने आईसीसी से कहा है कि उसे हाइब्रिड मॉडल स्वीकार्य है बशर्ते फाइनल दुबई में हो, पाकिस्तान में नहीं।’’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।