Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़head coaches of both Afghanistan and New Zealand have expressed their disappointment over the abandonment of only Test

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच रद्द होने से न्यूजीलैंड की टीम को हुआ है 'डबल' नुकसान, कोच ने जताई निराशा

  • ग्रेटर नोएडा टेस्ट मैच में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड टीम के अरमानों पर पानी फिर गया। इससे दोनों टीमों के हेड कोच काफी दुखी हैं। कीवी टीम के कोच चाहते थे कि वे श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच की तैयारी करें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 03:02 PM
share Share
Follow Us on

ग्रेटर नोएडा में पहली बार टेस्ट मैच खेला जाना था, लेकिन अब ये इतिहास हो गया कि यहां मैच शेड्यूल तो था, लेकिन आयोजित नहीं हो सका, क्योंकि बारिश ने एक या दो दिन नहीं, बल्कि पांचों दिन खलल डाला और मैच बिना टॉस के ही कैंसिल करना पड़ा। इससे न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान दोनों ही टीमों के कोच नाखुश और निराश हैं। कीवी टीम के कोच कुछ ज्यादा ही परेशान हैं, क्योंकि ना तो उनके खिलाड़ियों को मैच खेलने को मिला और ना ही टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस कर पाए, क्योंकि मैदान खेलने के लिए सुरक्षित नहीं था। ऐसा ही कुछ अफगानिस्तान टीम के हेड कोच का भी मानना है।

न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने अफगानिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के रद्द होने पर कहा, "यह हमारे लिए निराशाजनक है। यह अफगानिस्तान के खिलाफ हमारा पहला टेस्ट मैच था और हम इसके लिए बहुत उत्साहित थे। हमारे लिए श्रीलंका के खिलाफ WTC सीरीज भी बहुत करीब है! इसलिए, इसके लिए की गई तैयारी हमारे लिए भी बहुत उपयोगी रही होती और हमारे लिए सबसे निराशाजनक बात यह है कि हम अगले सप्ताह अपने टेस्ट मैच में जाने से पहले मैच के लिए तैयार होने की क्षमता खो चुके हैं।" श्रीलंका के खिलाफ 18 सितंबर से न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके लिए टीम तैयार ही नहीं है।

ये भी पढ़ेंः बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इन 2 बल्लेबाजों के बीच होगा धर्मयुद्ध, ग्लेन मैक्सवेल ने बताए नाम

वहीं, इस टेस्ट मैच की मेजबानी करने वाली अफगानिस्तान टीम के हेड कोच जोनाथन ट्रोट ने कहा, "जाहिर है कि क्रिकेट खेलने की बहुत इच्छा है, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा - क्योंकि न्यूजीलैंड को बहुत बड़े दौरे करने हैं - आपको इसे ध्यान में रखना होगा। इसलिए जितना हम क्रिकेट खेलना चाहते हैं, उतना ही हम नहीं चाहते कि कुछ भी गलत हो। हमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक महत्वपूर्ण वनडे सीरीज खेलनी है और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कुछ और भी सीरीज खेलनी हैं।"

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें