Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Head Coach Gautam Gambhir is also Stuck in this dilemma Why is it not easy for Mohammed Shamii to return to Team India

हेड कोच गौतम गंभीर भी इस फेर में फंसे, आखिर शमी की भारतीय टीम में वापसी क्यों आसान नहीं?

  • हेड कोच गौतम गंभीर भी बदलाव के दौर के फेर में फंसे हैं। रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के साथ ही भारतीय टीम में बड़े बदलाव की शुरुआत हो गई है। ऐसे में मोहम्मद शमी की टीम में वापसी की राह आसान नहीं।

Md.Akram भाषाSun, 22 Dec 2024 06:01 PM
share Share
Follow Us on

बदलाव के दौर में नई टीम तैयार करना कभी आसान नहीं होता और विशेषकर तब जबकि अपने करियर के अंतिम पड़ाव में चल रहे कुछ स्टार खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम का हिस्सा हों। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी इसी दुविधा में फंसे हुए हैं। रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के साथ ही भारतीय क्रिकेट में बड़े बदलाव की शुरुआत हो गई है। अश्विन ने भले ही यह फैसला स्वयं किया लेकिन भारतीय क्रिकेट की समझ रखने वाला कोई भी व्यक्ति यह कह सकता है कि वॉशिंगटन सुंदर को उन पर प्राथमिकता देने के गंभीर के फैसले ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई।

गंभीर ने यह फैसला तब लिया जबकि कप्तान रोहित शर्मा पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए पर्थ में नहीं थे। अश्विन के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम में अब चार बड़े खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी रह गए हैं। शमी वर्तमान सीरीज में नहीं खेल रहे हैं लेकिन उनके लिए टीम में वापसी करना अब पहले जैसा आसान नहीं होगा। बदलाव का यह दौर राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच रहते हुए शुरू हो गया था लेकिन उनके सामने गंभीर जैसी चुनौती नहीं थी। द्रविड़ ने ईशांत शर्मा और ऋदिमान साहा को बता दिया था कि अब टीम में उनके लिए जगह नहीं है।

ये भी पढ़ें:क्या शमी ने छोड़ दी AUS जाने की आस? NCA में ये काम करता देख फैंस की बढ़ी टेंशन

ईशांत और साहा अनुभवी खिलाड़ी थे लेकिन वह कोहली, रोहित, जडेजा और शमी जैसे स्टार नहीं थे। अब निश्चित तौर पर सीनियर खिलाड़ियों पर नजर है, विशेषकर रोहित और विराट पर जो वर्तमान में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। गंभीर पर भी नजर रहेगी क्योंकि उनके मुख्य कोच बनने के बाद भारत ने जो आठ टेस्ट मैच खेले हैं, उनमें से चार मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा जबकि उसने तीन मैच जीते और एक मैच ड्रॉ रहा। यह पूर्व सलामी बल्लेबाज इस तरह की शुरुआत की उम्मीद नहीं कर रहा था।

ये भी पढ़ें:गंभीर ने कहा...सैमसन ने खोला वो राज, जिससे सातवें आसमान पर पहुंचा कॉन्फिडेंस

बदलाव के इस दौर में भारतीय टीम और उसके मुख्य कोच के सामने कई सवाल खड़े हो गए हैं। अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाता है तो क्या गंभीर की मुख्य कोच के रूप में स्थिति अस्थिर हो जाएगी। अभी इसका जवाब ना है। अगर भारत अगले साल के शुरू में चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीत पाता है तो क्या गंभीर की स्थिति अस्थिर हो जाएगी। इसका जवाब भी ना होगा। सबसे बड़ा सवाल आया है कि क्या भारतीय क्रिकेट बोर्ड गंभीर को अपनी टीम तैयार करने के लिए पूरी छूट देगा, जिसमें जसप्रीत बुमराह टेस्ट टीम के संभावित कप्तान होंगे। अभी तुरंत नहीं ऐसा होगा लेकिन इसमें बहुत अधिक समय भी नहीं लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें