Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़he has already played india u19 he can again undergo age test vaibhav suryavanshi father on his ipl deal and age fraud

वैभव के एज फ्रॉड की अफवाहों को लेकर पिता का खुला चैलेंज, हमें किसी का डर नहीं…

IPL इतिहास के सबसे कम उम्र में बिकने वाले खिलाड़ी बने वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर काफी विवाद हो चुका है। उनके कुछ पुराने वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं, हालांकि उनके पिता ने इसका करारा जवाब दिया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 11:17 AM
share Share
Follow Us on

13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने से पहले ही इतिहास रच डाला है। वह आईपीएल के इतिहास में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन चुके हैं। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 30 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है। वैभव की इस ऐतिहासिक डील के बाद से ही उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसमें उनकी उम्र को लेकर कुछ झोल बताया जा रहा है। वैभव की उम्र को लेकर काफी विवाद हो रहा है, लेकिन उनके पिता ने इस तरह की खबरों को पूरी तरह से गलत बताया है। उनके पिता ने बताया कि वैभव का बोन टेस्ट हो चुका है और वह फिर से एज टेस्ट कराने से डरते नहीं हैं।

संजीव सूर्यवंशी ने पीटीआई से कहा, ‘जब वह 8.5 साल का था, तब बीसीसीआई ने पहली बार उसका बोन टेस्ट करवाया था। वह पहले ही भारत की ओर से अंडर-19 खेल चुका है। हम किसी से डरते नहीं हैं और वह फिर से एज टेस्ट करवा सकता है।’ बिहार के समस्तीपुर में जन्मे सूर्यवंशी ने हाल ही में अंडर-19 टेस्ट में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक लगाया, अक्टूबर 2024 में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ उन्होंने यह माइलस्टोन हासिल किया था। अपने पहले ही रेड बॉल मैच में उन्होंने महज 58 गेंदों पर शतक ठोक डाला था। इसके अलावा इसी साल जनवरी में वह रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने। 

संजीव ने कहा, ‘वह सिर्फ अब हमारा बिटुआ नहीं बल्कि पूरे बिहार का बेटा है। मेरे बेटे ने बहुत कड़ी मेहनत की है, आठ साल की उम्र में उसने अंडर-16 डिस्ट्रिक्ट ट्रायल में जबर्दस्त प्रदर्शन किया। आपको क्या बताएं हमने तो अपनी जमीन तक बेच दी, अभी भी हालत पूरी तरह से सही नहीं हुई है।’ 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें