पाकिस्तान के बाद हसन महमूद का भारत में भी पंजा, ऐसा करने वाले पहले बांग्लादेशी बने
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने भारत के खिलाफ पांच विकेट लिए। चेन्नई टेस्ट मैच में हसन ने भारत के टॉप ऑर्डर के चार बैटर्स को आउट करने के बाद बुमराह के रूप में आखिरी विकेट भी चटकाया।
बांग्लादेश के 24 साल के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने वह कर दिखाया है, जो इससे पहले कोई बांग्लादेशी खिलाड़ी नहीं कर पाया है। पहली बार बांग्लादेश का कोई गेंदबाज भारत में टेस्ट मैच में एक पारी में पांच विकेट ले पाया है। इसके अलावा हसन महमूद महज दूसरे ऐसे बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने बैक टू बैक दो टेस्ट मैचों में फाइव विकेट हॉल लिया है। इससे पहले पिछले महीने उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी पांच विकेट चटकाए थे। हसन महमूद ने जसप्रीत बुमराह को आउट कर भारत की पारी का अंत किया। इससे पहले हसन ने मैच के पहले दिन कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। भारत दौरे पर आईं एशियाई टीमों की बात करें तो पिछली बार जिस तेज गेंदबाज ने पांच विकेट हॉल लिया था, वह पाकिस्तान के यासिर अराफात थे। यासिर ने 2007 में बेंगलुरु टेस्ट में पांच विकेट लिए थे।
इसके अलावा चेन्नई की स्पिन फ्रेंडली पिच पर टेस्ट क्रिकेट में यह महज छठा मौका है, जब तेज गेंदबाजों ने मिलकर 9 या इससे ज्यादा विकेट एक पारी में चटकाए हैं। 1949 में वेस्टइंडीज और इंडिया मैच में एक पारी में 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए थे। इसके बाद 1985 इंडिया वर्सेस इंग्लैंड मैच में भी एक पारी में 10 विकेट तेज गेंदबाजों को मिले थे। 1934 में इंडिया वर्सेस इंग्लैंड मैच में तेज गेंदबाजों ने मिलकर 9 विकेट लिए थे, 1975 में इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज टेस्ट मैच में दोनों पारियों में तेज गेंदबाजों ने 9-9 विकेट लिए थे। 1979 में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने एक पारी में 9 विकेट चटकाए थे और अब बांग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाजों ने 9 विकेट चटकाए हैं।
महमूद के अलावा तस्किन अहमद ने तीन जबकि नाहिद राणा ने एक विकेट लिया, जबकि एक विकेट स्पिनर महेंदी हसन मिराज को मिला। भारत की ओर से आर अश्विन ने 113 रनों की पारी खेली, जबकि रविंद्र जडेजा ने 86 रनों का योगदान दिया। यशस्वी जायसवाल 56 रन बनाकर आउट हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।