Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harshit Rana took fifer and scored fifty against assam in ranji trophy match ahead of border gavaskar trophy

BGT के लिए चुने जाते ही हर्षित राणा ने मचाई तबाही, बॉल के साथ बैट से भी मचाई तबाही

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में जगह मिली है और इसके तुरंत बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपने ऑलराउंड खेल से सबका दिल जीत लिया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 01:30 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पहले चार टेस्ट मैचों की होती थी, लेकिन इस बार पांच टेस्ट मैचों की होगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है और इसमें इस बार हर्षित राणा को जगह मिली है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले हर्षित ने जिस तरह से रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए बैट और बॉल से प्रदर्शन किया है, वह भारत के लिए गुड न्यूज है। हर्षित ने असम के खिलाफ पहले तो पांच विकेट चटकाए, फिर बैट से 59 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के भी शामिल थे। दिल्ली बनाम असम मैच में हर्षित ने अपने ऑलराउंड खेल से सबको खुश कर दिया है। असम ने पहले बैटिंग करते हुए 330 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 186 रनों तक छह विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद हर्षित और सुमित माथुर ने मिलकर पारी को संभाला।

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में मुश्किल में घिरी दिल्ली की टीम को हर्षित ने बाहर निकालने में बड़ा रोल निभाया और सुमित के साथ 99 रनों की अहम साझेदारी निभाई। हर्षित ने पारी के दौरान तीन दमदार छक्के भी लगाए। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज से पहले हर्षित का यह प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं है। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है।

भारत सीरीज पहले ही गंवा चुका है और अब वानखेड़े स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है, जो जीतना टीम इंडिया के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है। भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह बनाने के लिए अपने बचे हुए छह में से कम से कम चार टेस्ट मैच जीतने होंगे, ऐसे में भारतीय टीम के लिए अब हर एक टेस्ट करो या मरो जैसा ही होने वाला है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें