Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harry Brook Will Lead England in Australia ODI Series Jos Buttler ruled out Due to injury

हैरी ब्रूक बने इंग्लैंड के कप्तान, ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से जोस बटलर का कटा पत्ता; इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत

  • England squad For Australia ODI Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में इंग्लैंड की अगुवाई हैरी ब्रूक करेंगे। नियमित कप्तान जोस बटलर का चोट की वजह से फिर पत्ता कट गया है। उन्हें टी20 सीरीज से भी बाहर होना पड़ा था।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 07:58 PM
share Share

England squad For Australia ODI Series: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 सितंबर से पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इंग्लैंड ने रविवार को अपने वनडे स्क्वॉड में कुछ बदलाव किए। नियमित कप्तान जोस बटलर का एक बार फिर चोट की वजह से पत्ता कट गया है। उन्हें अनफिट होने के कारण ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से भी बाहर होना पड़ा था। उन्हें जुलाई में पिंडली में चोट लगी थी। बटलर की गैर मौजूदगी में बल्लेबाज हैरी ब्रूक को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है। वह पहली बार इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। 25 वर्षीय ब्रूक ने अपने करियर में अभी तक महज 15 वनडे खेले हैं।

ब्रूक को कई वर्षों से इंग्लैंड के भावी कप्तान के रूप में तैयार किया जा रहा है। उन्होंने 2018 में अंडर-19 विश्व कप में इंग्लैंड की कप्तानी की थी। उन्होंने 2022 में टी20 ब्लास्ट में चार मैचों में यॉर्कशायर की कमान संभाली। उन्होंने इस साल हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का नेतृत्व किया। उनकी अगुवाई में सुपरचार्जर्स ने छह में से पांच मैच जीते। ब्रूक हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उपकप्तान थे। इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट की नजर दीर्घकालिक नेतृत्व विकल्पों को तैयार करने पर है। बटलर के ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से बाहर होने के बाद फिल साल्ट को कप्तानी सौंपी गई। तीन मैचों की यह सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबर पर है।

बटलर की वापसी टलने से ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन की किस्मत चमक गई है। उन्हें वनडे स्क्वॉड में शामिल किया गया है। लिविंगस्टोन को शुरुआती टीम में जगह नहीं मिली थी। उन्होंने आखिरी वनडे दिसंबर 2023 में खेला था। बटलर ने इंग्लैंड के लिए आखिरी मैच जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला था। इंग्लैंड को सेमीफाइनल में भारत के हाथों का सामना करना पड़ा था। वहीं, 20 वर्षीय तेज गेंदबाज जोश हल क्वाड इंजरी के कारण ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हो गए हैं। 20 वर्षीय हल ने इस महीने की शुरुआत में ओवल में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उनके अगले महीने पाकिस्तान दौरे तक ठीक होने की संभावना है।

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड स्क्वॉड: हैरी ब्रूक (कप्तान), जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन, रीस टॉपले, जॉन टर्नर, जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें