Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harmanpreet Kaur Breaks Smriti Mandhana Record after Smashing fifty in 27 balls Hit longest six of WT20 World Cup 2024

INDW vs SLW: हरमनप्रीत ने तूफानी फिफ्टी जड़कर रचा बड़ा कीर्तिमान, ठोका WT20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे लंबा छक्का

  • Harmanpreet Kaur Fifty Record: कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंडिया वर्सेस श्रीलंका मैच में तूफानी फिफ्टी ठोकी। उन्होंने दुबई के मैदान पर एक बड़ा कीर्तिमान रचा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 10:03 PM
share Share
Follow Us on

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बुधवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गर्दा काट दिया। उन्होंने दुबई के मैदान पर इंडिया वर्सेस श्रीलंका मैच में तूफानी फिफ्टी ठोकी। हरमनप्रीत ने 27 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और एक सिक्स शामिल है। उन्होंने भारतीय पारी की आखिरी दो गेंदों पर चौके मारकर अर्धशतक कंप्लीट किया। हरमनप्रीत ने एक बड़ा कीर्तिमान रचा है। उन्होंने भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना का धांसू रिकॉर्ड तोड़ा है।

दरअसल, हरमनप्रीत महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। हरमनप्रीत ने जहां 27 गेंदों में पचासा पूरा किया वहीं मंधाना ने साल 2018 में महिला टी20 वर्ल्ड कप में 32 गेंदों में अर्धसतक कंप्लीट किया था। मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ऐसा किया था। हरमनप्रीत का टी20 फॉर्मेट में यह सबसे तेज अर्धशतक है। उन्होंने इससे पहले 2018 में श्रीलंका के खिलाफ 29 गेंदों में पचासा बनाया था।

महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे तेज फिफ्टी

27 - हरमनप्रीत कौर बनाम श्रीलंका, दुबई, 2024

31 - स्मृति मंधाना बनाम ऑस्ट्रेलिया, गुयाना, 2018

32 - हरमनप्रीत कौर बनाम ऑस्ट्रेलिया, केप टाउन, 2023

33 - हरमनपीट कौर बनाम न्यूजीलैंड, गुयाना, 2018

36 - मिताली राज बनाम श्रीलंका, बैसेटेरे, 2010

हरमनप्रीत ने भारत के लिए सबसे तेज फिफ्टी जड़ने के अलावा एक और उपलब्धि हासिल की। उन्होंने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे लंबा छक्का ठोकने का कारनामा अंजाम दिया है। हरमनप्रीत ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 84 मीटर का सिक्स उड़ाया। उन्होंने साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और वेस्टइंडीज की डेआंड्रा डोटिन को पछाड़ा, जिन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में 82 मीटर का सिक्स मारने का कमाल किया।

श्रीलंका मैच की बात करें तो भारत ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 172 रन बनाए। हरमनप्रीत और मंधाना ने अर्धशतक जमाया। मंधाना ने 38 गेंद में चार चौकों और एक छक्के से 50 रन की पारी खेली। उन्होंने शेफाली वर्मा (43) के साथ पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। जेमिमा रोड्रिग्ज ने 16 रन का योगदान दिया। जेमिमा को जीवनदान मिला लेकिन वह फायदा नहीं उठा सकीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें