Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Haris Rauf Wins ICC Player of the Month Award for November After Surpassing Jasprit Bumrah and Marco Jansen

बेस्ट प्लेयर की रेस में हारिस राउफ ने मारी बाजी, जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर जीता ICC का ये अवॉर्ड

  • ICC Player of the Month Award Winner: हारिस राऊफ ने जसप्रीत बुमराह और मार्को जानसन को पछाड़कर नवंबर का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीता है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 04:11 PM
share Share
Follow Us on

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड की घोषणा कर दी। पुरुष वर्ग में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने बाजी मारी है। वह नवंबर महीने के बेस्ट प्लेयर चुने गए। उन्होंने भारत के धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह और साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को जानसन को पछाड़कर आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीता है। राउफ ने पिछले महीने कुल 18 विकेट चटकाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में कातिलाना गेंदबाजी की थी। पाकिस्तान ने यह सीरीज 2-1 से जीती थी। पाकिस्तान ने सीरीज में पिछड़ने के बाद कमबैक किया।

यह भी पढ़ें- T20 में सबसे तेज 8 हजार रन बनाने वाले टॉप-5 क्रिकेटर? कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके रिजवान

राउफ ने वनडे सीरीज में 10 विकेट लिए थे। उन्होंने पहले वनडे में तीन शिकार किए और दूसरे में पंजा खोला। उन्होंने आखिरी वनडे में 2 विकेट झटके थे। वन प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। वहीं, पाकिस्तानी गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टी20 सीरीज में पांच विकेट निकाले। नवंबर के आखिर में राउफ ने जिम्बाब्वे दौरे पर तीन वनडे मैचों में तीन विकेट लिए, जिससे मेहमान टीम ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया। राउफ के साथ-साथ बुमराह और जानसन को भी नंवबर महीने के अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया था।

यह भी पढ़ें- क्या रोहित से कप्तानी छीनकर बुमराह को देनी चाहिए? झकझोर देगा कपिल देव का जवाब

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में 8 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। भारत ने पर्थ टेस्ट 295 रनों से अपने नाम किया। उन्होंने रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टीम की कमान भी संभाली थी। जानसन ने पिछले महीने 17 विकेट हासिल किए। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 14 शिकार किए जबकि भारत के विरुद्ध टी20 सीरीज में तीन विकेट लिए। उन्होंने भारत के सामने एक अर्धशतक भी लगाया। बता दें कि महिला वर्ग में इंग्लैंड की डैनी व्याट-हॉज को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ पुरुस्कार से नवाजा गया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में 71 के शानदार औसत और 163.21 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 142 रन बनाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें