Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Hardik Pandya Thanks Childhood Selector for Rs 400 Fee Star Indian Allrounder Video Went Viral

बहुत काम आए...हार्दिक पांड्या नहीं भूले ये 400 रुपये, सिलेक्टर के सामने क्यों जोड़े हाथ? वीडियो हुआ वायरल

  • Hardik Pandya Viral Video: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने बचपन के दिनों के सिलेक्टर से वीडियो कॉल पर बात की है। उनकी बातचीत का वीडियो जमकर वायरल हो रहा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 04:12 PM
share Share
Follow Us on

संघर्ष के दिनों में साथ देने वालों को हमेशा अपने अच्छे समय में याद रखना चाहिए। यह नसीहत भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी फॉलो कर रहे हैं। हार्दिक का इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने बचपन के दिनों के सिलेक्टर का आभार जताया। 31 वर्षीय हार्दिक ने सिलेक्टर से वीडियो कॉल पर बात की और 400 रुपये मैच फीस देने के लिए शुक्रिया अदा किया, जो उस वक्त ऑलराउंडर के बहुत काम आए।

हार्दिक टेनिस-बॉल सिलेक्टर से गुजराती में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। सिलेक्टर ने वीडियो में कहा कि हार्दिक तुम्हारे ऊपर भगवान की कृपा है। इसके बाद, ऑलराउंडर ने हाथ जोड़कर धन्यवाद बोला। फिर हार्दिक ने कहा, ''तुम्हारे 400 रुपये बहुत काम आए।" बता दें कि हार्दिक का जन्म गुजरात के चोर्यासी में हुआ। उन्होंने मुश्किल हालात का सामना करने के बाद अपनी अलग पहचान बनाई। वह फिलहाल नंबर वन टी20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर हैं। उन्होंने 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।

हार्दिक भले ही आज बड़ा नाम हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब वह स्थानीय और टेनिस-बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए गुजरात के दूरदराज के गांवों में जाते थे। इन मैचों में उन्हें अक्सर 400-500 रुपये की मैच फीस मिलती थी, जो शुरुआती संघर्ष के दौरान महत्वपूर्ण थी। उन्होंने 2015 में मुंबई इंडियंस (एमआई) की ओर से आईपीएल डेब्यू किया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह अब एमआई के कप्तान हैं।

हार्दिक इस वक्त घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में बड़ौदा के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने यहां अभी तक जबर्दस्त छाप छोड़ी है। वह चार मैचों में तीन अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं, जिसमें दो बार नाबाद रहे। वह एक मैच में 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। हार्दिक 11 टेस्ट, 86 वनडे और 109 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें