Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harbhajan Singh on Hardik Pandya Suryakumar Yadav Rohit Sharma

टीम इंडिया की टी20 कप्तानी क्यों नहीं दी गई हार्दिक पांड्या को? हरभजन ये क्या कुछ बोल गए

हरभजन सिंह ने कहा है कि हार्दिक पांड्या के साथ अच्छा नहीं किया गया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दमदार प्रदर्शन करने के बाद उनको इस तरह का झटका दिया गया, जो काफी निराशाजनक है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 05:11 PM
share Share

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने एक पॉडकास्ट में हार्दिक पांड्या को लेकर काफी सारी बातें कही हैं। हरभजन सिंह ने कहा कि हार्दिक को टी20 इंटरनेशनल टीम की कमान दी जानी चाहिए थी यह उनके लिए किसी झटके से कम नहीं है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक उप-कप्तान थे, लेकिन जब रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया, तो कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंप दी गई। इसको लेकर हरभजन सिंह ने खुलकर नाराजगी जाहिर की है।

स्पोर्ट्स यारी के पॉडकास्ट पर जब हरभजन सिंह से पूछा गया, क्या आपके लिए यह बात चौंकाने वाली थी कि हार्दिक पांड्या को टी20 कप्तानी नहीं दी गई, जिस पर भज्जी ने हां में जवाब दिया गया, इसके बाद जब हरभजन सिंह से पूछा गया, कि क्या इस फैसले से आपको निराशा हुई, तो उन्होंने कहा, ‘हां कुछ हद तक मैं इस बात से निराश था। क्योंकि वो आपके उप-कप्तान थे, और आप अचनाक देखोगे कि रोहित अगर कप्तान नहीं है, तो आपका उप-कप्तान जो है वह कप्तान बनता है। लेकिन अगर आप उनको फिटनेस ग्राउंड पर कह देते हो कि आप कप्तान नहीं रहोगे, क्योंकि आप पूरा साल नहीं खेलते हो, तो पूरे साल तो टी20 क्रिकेट होता भी नहीं है। लेकिन आप उनसे बैठकर ये भी बात कर सकते थे, कि ये कैलेंडर है, 2024 में आप हैं और 2027-2028 तक का कैलेंडर आपको पता होता है, आपको पता होता है कि टी20 कब है, वनडे कब है और टेस्ट कब है। आपको उनसे बात करनी चाहिए थी, अभी बंदा वर्ल्ड कप जीत कर आया है, अच्छी फॉर्म में है, और अचानक उसको यह झटका दे दिया जाता है। ये ठीक नहीं है, मेरे अंदर सूर्यकुमार यादव के लिए पूरी रिस्पेक्ट है। सूर्या बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, वो बहुत सेल्फलेस खिलाड़ी है।’

हरभजन सिंह ने कहा कि सूर्या को कप्तान बनाया गया, इसमें उसकी कोई गलती नहीं है। इसके अलावा हरभजन सिंह ने कहा कि हार्दिक पांड्या के साथ जो कुछ आईपीएल 2024 में हुआ था, उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में उन्होंने जो कुछ किया वह कुदरत का करिश्मा था। आईपीएल 2024 में हार्दिक को मुंबई इंडियंस की कप्तानी सौंपी गई थी, जिसको लेकर उनकी जमकर आलोचना भी हुई थी। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने फाइनल मैच में भारत को दमदार वापसी दिलाई थी और खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें