Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़GT vs SRH Pitch Report IPL 2025 Match 51 Narendra Modi Stadium Ahmedabad Records Highest Score and Toss Prediction

GT vs SRH Pitch Report: नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

GT vs SRH Pitch Report- गुजरात टाइटंस वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2025 का 51वां मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। गुजरात वर्सेस हैदराबाद मैच शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 May 2025 11:00 AM
share Share
Follow Us on
GT vs SRH Pitch Report: नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

GT vs SRH Pitch Report- गुजरात टाइटंस वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2025 का 51वां मैच आज यानी शुक्रवार, 2 मई को अहमदाबाज के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। गुजरात वर्सेस हैदराबाद मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -शुभमन गिल और पैट कमिंस- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। गुजरात टाइटंस के लिए पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में जगह बनाने का शानदार मौका है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए यह मैच जीतना चाहेगी। अगर आज SRH हारा तो उनपर टूर्नामेंट से बाहर होने की तलवार लटक जाएगी। आईए एक नजर GT vs SRH पिच रिपोर्ट पर डालते हैं-

ये भी पढ़ें:CSK-RR के बाद अब इस टीम पर लटकी IPL 2025 से बाहर होने की तलवार; जानें समीकरण

GT vs SRH पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली होती है, यहां गेंदबाजों को पारी की शुरुआत में कुछ मदद मिलती है, इसके बाद बल्लेबाज ही धाक जमाते हैं। हालांकि, अहमदाबाद में इस्तेमाल की जाने वाली कई तरह की पिचें उपलब्ध हैं, जिनमें काली मिट्टी, लाल मिट्टी और दोनों का मिश्रण शामिल है, जो अंततः यह निर्धारित कर सकता है कि सतह कैसे खेलेगी। काली मिट्टी की पिच पर 180-190 के आसपास का स्कोर एक अच्छा स्कोर हो सकता है। और लाल मिट्टी की पिच पर 210-220 के आसपास का स्कोर एक विजयी स्कोर हो सकता है। इस मैदान पर अब तक आठ पारियों में से पांच में टीमों ने 200 से अधिक का स्कोर बनाया है। ध्यान देने योग्य आंकड़ा यह है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अब तक यहां चार मैचों में से तीन में जीत हासिल की है। ऐसे में आज भी दोनों टीमों के कप्तानों की नजरें टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने पर होगी।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम IPL रिकॉर्ड और आंकड़े

मैच- 39

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 18 (46.15%)

टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 21 (53.85%)

टॉस जीतकर जीते गए मैच- 18 (46.15%)

टॉस हारकर जीते गए मैच- 21 (53.85%)

हाईएस्ट स्कोर- 243/5

ये भी पढ़ें:कौन हैं धवन की गर्लफ्रेंड सोफी? जानें प्यार में कैसे बदल गई उनकी ये मुलाकात

लोएस्ट स्कोर- 89

हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 204/3

प्रति विकेट औसत रन- 28.45

प्रति ओवर औसत रन- 8.82

पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 172.35

GT बनाम SRH हेड टू हेड रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अभी तक कुल 5 ही मैच खेले गए हैं जिसमें जीटी ने 3 बार जीत दर्ज कर अपना दबदबा बनाया हुआ है, वहीं हैदराबाद को इस दौरान 1 ही जीत मिली है। दोनों के बीच खेले गए एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें