Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Glenn Maxwell feels Virat Steve battle during Border Gavaskar Trophy will be exciting

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इन 2 बल्लेबाजों के बीच होगा धर्मयुद्ध, ग्लेन मैक्सवेल ने बताए नाम

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 22 नवंबर को पर्थ में पहले टेस्ट के साथ शुरू होगी। स्मिथ और विराट आधुनिक युग के 'फैब फोर' बल्लेबाजों में से हैं, इंग्लैंड के जो रूट और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन भी उसका हिस्सा हैं।

Vikash Gaur एएनआई, मुंबईFri, 13 Sep 2024 01:46 PM
share Share
Follow Us on

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस बार ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन होना है। इसके लिए हर कोई एक्साइटेड है और इस बीच ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने इस सीरीज को लेकर बयान दिया है और उन्होंने बताया है कि किन दो खिलाड़ियों के बीच युद्ध होने वाला है। मैक्सवेल ने कहा है कि अगर हेड-टू-हेड बैटल को देखें तो ये भारतीय स्टार विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई स्टार स्टीव स्मिथ के बीच दिलचस्प लड़ाई देखने को मिलेगी। दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए लड़ाई लड़ते नजर आएंगे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सात टेस्ट मैच खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "मुझे लगता है कि जिस तरह से दो सुपरस्टार बल्लेबाज, स्टीव स्मिथ और विराट कोहली आमने-सामने होंगे, मुझे लगता है कि उनका दबदबा इस सीरीज पर भी दिखेगा और इसका कितना प्रभाव पड़ेगा, इसी से तय होगा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी कौन जीतेगा। उन दोनों में से एक बहुत रन बनाने वाला है, अगर दोनों नहीं और हमारी पीढ़ी के दो बेहतरीन खिलाड़ियों को आमने-सामने देखना काफी रोमांचक होने वाला है।"

ये भी पढ़ेंः टेस्ट क्रिकेट में पहली बार भारत हासिल कर सकता है ये मुकाम, IND vs BAN सीरीज में करना होगा कमाल

स्मिथ ने 109 टेस्ट मैचों में 56.97 की औसत से 9,685 रन बनाए हैं, जिसमें 195 पारियों में 32 शतक और 41 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 239 है। वहीं, विराट कोहली ने 113 टेस्ट मैचों में 191 पारियों में 49.15 की औसत से 8,848 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 है। गौरतलब है कि 2019 विश्व कप के दौरान दोनों कड़े प्रतिद्वंद्वियों के बीच एक दिल को छू लेने वाला पल भी आया था, जब विराट ने 'सैंडपेपर गेट' प्रकरण पर भीड़ को स्मिथ पर चिल्लाने से रोका था। बाद में स्मिथ ने विराट कोहली के इस जेस्चर की सराहना की और इसके लिए पूर्व भारतीय कप्तान को धन्यवाद दिया।

विराट कोहली का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में दमदार है। उन्होंने वहां 13 टेस्ट मैचों में 54.08 के औसत से 1352 रन बनाए। वे ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक और 4 अर्धशतक 25 पारियों में जड़ने में सफल हुए हैं। ओवरऑल 25 टेस्ट मैच वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं और 8 शतकों के साथ 2042 रन वे कंगारू टीम के खिलाफ बना चुके हैं। दूसरी ओर, स्मिथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में नौवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 18 मैचों की 35 पारियों में उन्होंने 65.06 की औसत से 1,887 रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें