ग्लेन मैक्सवेल ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कहा- ये टीम बहुत ही ज्यादा खतरनाक है
- ग्लेन मैक्सवेल ने पाकिस्तान के खिलाफ अगले महीने खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज से पहले कहा है कि ये टीम बहुत ही ज्यादा खतरनाक है। पाकिस्तान के पास अच्छे स्पिनर, पेसर और बैटर हैं, जो मैच जिता सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने नवंबर से होने वाली वनडे और T20I सीरीज से पहले पाकिस्तान टीम की अनूठी और अप्रत्याशित खेल शैली की प्रशंसा की। मैक्सवेल ने उन चुनौतियों को लेकर बात की, जिनका सामना ऑस्ट्रेलिया की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में करना पड़ सकता है। पाकिस्तान की टीम नए कप्तान मोहम्मद रिजवान के तहत पहली सीरीज खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने एक इंटरव्यू में कहा, "उनके लिए तैयारी करना बहुत मुश्किल है और मुझे लगता है कि इसके लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि आप निश्चित नहीं हैं कि क्या हो सकता है और वे खेल के सभी क्षेत्रों में बहुत खतरनाक हैं। उनके पास अच्छे स्पिनर हैं, उनके पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं और उनके पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो उनके लिए मैच जीत सकते हैं।"
मैक्सवेल ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि जब आप इस सफेद गेंद वाली सीरीज में उनके खिलाफ खेलेंगे तो आप उन उतार-चढ़ावों को देखेंगे और यह बहुत मनोरंजक होने वाला है, क्योंकि वे एक अद्भुत ब्रांड का क्रिकेट खेलते हैं जहां सचमुच कुछ भी हो सकता है। हमारे लिए अपने स्वयं के बबल में रहना और अपनी चीजों पर ध्यान केंद्रित करना कठिन होगा, क्योंकि वे आपकी किसी भी योजना के लिए बहुत विनाशकारी हो सकते हैं।" पाकिस्तान में इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है।
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों का ऐलान हो चुका है। इस सीमित ओवरों की सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उतरना है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का हिस्सा है। इसी सीरीज से तय होगा कि कौन-कौन फाइनल में पहुंच सकता है। भारत की ये आखिरी सीरीज WTC के तहत होगी। भारतीय इस समय तो शीर्ष पर है, लेकिन पांच मैचों की सीरीज पर काफी कुछ निर्भर करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।