Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़given the history Daniel Vettori Remembers the sorrow of 80 years after Test Series Win in India Ross Taylor Said this

इतिहास को देखें तो...भारत में जीतने पर विटोरी को याद आया 80 साल वाला गम, रॉस टेलर ने यूं निकाली कसक

  • न्यूजीलैंड के भारत में क्लीन स्वीप करने के बाद डेनियल विटोरी गदगद हैं। उन्हें 80 साल वाला गम याद आ गया। वहीं, रॉस टेलर ने इसे टेस्ट में न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी सीरीज जीत करार दिया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 10:57 PM
share Share

पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड की 3-0 से टेस्ट सीरीज जीतने को अपने देश की सबसे बड़ी उपलब्धि करार दिया जबकि पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा कि उन्होंने सपने में भी भारत का सूपड़ा साफ होने के बारे में नहीं सोचा था। न्यूजीलैंड ने रविवार को मुंबई में तीसरे टेस्ट मैच को 25 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर कम से कम तीन मैचों की सीरीज में पहली बार 0-3 से हारी है। भारत दौरे से पहले न्यूजीलैंड को श्रीलंका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था।

विटोरी को याद आया 80 साल वाला गम

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की यह उपलब्धि और भी खास है क्योंकि टीम को अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन का साथ नहीं मिला। वह चोटिल होने के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए। न्यूजीलैंड के महान स्पिनर रहे विटोरी ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘इस प्रकार के विकेटों पर भारत दौरे पर जाने वाली किसी भी टीम को यह पता होता है कि यह अविश्वसनीय रूप से कठिन होने वाला है। हम चुनौती को समझते हुए उसका मुकाबला करने के बारे में बात करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इतिहास को देखे तो इस सीरीज से पहले 80 साल में हमने काफी प्रयास करने के बावजूद भारत में सिर्फ दो मैच जीते थे। यहां तक कि महान सर रिचर्ड हैडली के युग में भी हम भारत में सिर्फ एक ही टेस्ट मैच जीत सके थे।’’

यह भी पढ़ें- हम तो बस सपना देख सकते थे…भारत के क्लीन स्वीप के बाद लैथम की जुबां पर दिल की बात, खोला तीन हफ्ते पुराना राज

रॉस टेलर ने जीत पर यूं निकाली कसक

विटोरी ने कहा, ‘‘ऐसे में इस टीम के लिए यहां आना और सीरीज जीतना न्यूजीलैंड क्रिकेट की सबसे बड़ी उपलब्धि है।’’ पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर भी भारत के खिलाफ टीम की इस ऐतिहासिक जीत से काफी खुश है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने पूरी सीरीज में प्रदर्शन किया उससे हम इसे जीतने के बारे में सोच रहे थे लेकिन किसी ने भी भारतीय टीम का सफाया करने के बारे में नहीं सोचा होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहला टेस्ट (बेंगलुरु में) जीतने के बाद इस टीम ने प्रशंसकों का विश्वास जीता लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमने सपने में भी टॉम (लैथम) और गैरी (स्टीड) के खिलाड़ियों के द्वारा क्लीन स्वीप इतने शानदार प्रदर्शन और क्लीन स्वीप की कल्पना की थी।’’

'यह न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी सीरीज जीत'

टेलर ने कहा, ‘‘यह टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी सीरीज जीत होगी। इससे पहले किसी ने भी ऐसा नहीं किया है। दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीती है, लेकिन भारत में 3-0 से जीत के बारे में मुझे नहीं लगता कि दौरे से पहले किसी ने कल्पना भी की होगी। यह जीत 80 के दशक में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से मिली जीत से काफी आगे है।’’ पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड ने भी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी जीत माना।

यह भी पढे़ं- सबूत नहीं तो कैसे पलटा फैसला...पंत के विवादित विकेट पर छलका कप्तान रोहित का दर्द, अंपायर को दी ये नसीहत

'यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया भी नाकाम रही'

उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड ने जो उपलब्धि हासिल की है वह भारत आने वाली किसी अन्य टीम को नसीब नहीं हुआ है। जब आप भारत दौरे की बात करते है तो यह किसी ‘मिशन इम्पॉसिबल (सीरीज जीतने के मामले में बेहद मुश्किल जगह)’ की तरह होता है। यहां तक की ऑस्ट्रेलिया की महान टीम भी भारत में इस तरह की जीत दर्ज करने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि किसी ने भी, कहीं भी, खासकर घरेलू प्रशंसकों ने 3-0 से सफाया की तो छोड़िए किसी ने सोचा होगा कि हम यह सीरीज जीत सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें