गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस: ऋषभ पंत हुए फिट, बुमराह का होगा वर्कलोड मैनेज; गिल ने दिया 'सिरदर्द'
- पुणे टेस्ट से पहले गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दों पर बात हुई। गंभीर ने जानकारी दी कि ऋषभ पंत फिट हो गए हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड इस टेस्ट के बाद मैनेज होगा। गिल ने सिलेक्शन का सिरदर्द दिया है।
टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि ऋषभ पंत को फिटनेस की कोई समस्या नहीं है और वह विकेटकीपिंग करेंगे, जबकि जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड पर न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से पुणे में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के बाद फैसला लिया जाएगा। संभावना है कि बुमराह को तीसरे मैच से आराम दिया जा सकता है, क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में प्रमुख गेंदबाज होंगी। ऑस्ट्रेलिया का दौरा नवंबर के तीसरे सप्ताह में शुरू होगा। 10 नवंबर को भारतीय टीम पर्थ के लिए रवाना हो सकती है। इस सबके बीच टीम मैनेजमेंट को एक सिरदर्द से जूझना पड़ रहा है। ये सिरदर्द है, प्लेइंग इलेवन के सिलेक्शन का।
वहीं, अगर बात ऋषभ पंत की करें तो उन्हें बेंगलुरू में पहले टेस्ट के दूसरे दिन चोट लगी थी और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी। पंत ने बल्लेबाजी में वापसी की थी और 99 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में भी वे विकेटकीपिंग करते नजर नहीं आए। गंभीर ने पुणे टेस्ट मैच से पहले पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘वह कल विकेटकीपिंग करेगा। फिटनेस को लेकर कोई समस्या नहीं है।’’
जसप्रीत बुमराह ने इस सत्र में भारत में तीनों टेस्ट खेले और अब ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी ज्यादा समय नहीं है तो भारतीय टीम दूसरे टेस्ट के बाद उन्हें आराम दे सकती है? इस सवाल के जवाब में गौतम गंभीर ने कहा, ‘‘एक बार सीरीज पूरी होने के बाद हमारे पास 10 या 12 दिन होंगे जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट शुरू होगा। हमारे तेज गेंदबाजों को भी अच्छा ब्रेक मिल जाएगा, लेकिन इस टेस्ट के बाद बुमराह के बारे में फैसला लेंगे। बात सिर्फ जसप्रीत बुमराह की नहीं है, हमें सभी तेज गेंदबाजों का ख्याल रखना है। हम उन्हें फ्रेश रखना चाहते हैं। हमें पता है कि ऑस्ट्रेलिया का लंबा और महत्वपूर्ण दौरा होना है।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘कार्यभार प्रबंधन इस टेस्ट मैच के नतीजे और इस पर निर्भर करेगा कि उन्हें कितनी गेंदबाजी करनी पड़ रही है।’’ गंभीर ने कहा कि गले में जकड़न के कारण बेंगलुरू टेस्ट से बाहर रहे शुभमन गिल इस मैच में खेलेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘शुभमन वापसी नहीं कर रहा है। वह टीम में पहले से था। पिछले मैच में वह चोटिल था जिसकी वजह से नहीं खेल सका।’’ इससे साफ है कि शायद सरफराज खान को बेंगलुरु में 150 रनों की पारी खेलने के बावजूद प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़े, क्योंकि केएल राहुल को लेकर भी गंभीर ने स्पष्ट कर दिया है कि उनको मौका दिया जाएगा। इसके अलावा भी सिलेक्शन को लेकर सिरदर्द ये है कि क्या बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज को खिलाया जाए या आकाश दीप को?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।