Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gautam Gambhir on Virat Kohli he is world level cricketer no doubt about it

डेब्यू जितनी रनों की भूख विराट में अब… गौतम गंभीर क्या कुछ बोले

गौतम गंभीर का मानना है कि विराट कोहली वर्ल्ड लेवल के खिलाड़ी हैं और हर एक पारी के बाद उनका आकलन करना सही बात नहीं है। इसके अलावा गंभीर ने कहा जब तक रिजल्ट सही आ रहे हैं, इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता है।

Namita Shukla Mon, 14 Oct 2024 04:58 PM
share Share

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की फॉर्म को लेकर हर कुछ दिनों पर चर्चा होना शुरू हो जाती है। विराट इतनी कंसिस्टेंसी से रन बना चुके हैं, कि अगर कुछ मैचों में उनके बल्ले से शतक नहीं निकलता है, तो ऐसी बातें होने लगती हैं कि वह अच्छी फॉर्म में नहीं हैं। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने इसको लेकर लोगों की सोच बदलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि डेब्यू के समय की तरह विराट में अभी भी रनों की उतनी ही भूख है और ऐसे में हर एक पारी के बाद उनका आकलन करना सही बात नहीं है।

कोहली ने पिछली आठ पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक (सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2023 में 76 रन) लगाया। न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले उनका फॉर्म में लौटना जरूरी है क्योंकि इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले विराट की फॉर्म में वापसी बहुत अहम है।

गंभीर ने कहा, ‘विराट को लेकर मेरी सोच एकदम साफ है कि वह वर्ल्ड लेवल का क्रिकेटर है।उसने इतने साल से इतना अच्छा प्रदर्शन किया है। रनों को लेकर उसकी भूख वैसी ही है जैसी डेब्यू के समय थी।’ उन्होंने कहा, ‘यही भूख उसे वर्ल्ड लेवल क्रिकेटर बनाती है। मुझे यकीन है कि वह इस सीरीज और आस्ट्रेलिया में भी रन बनाएगा।’ गंभीर ने कहा कि किसी खिलाड़ी का आकलन एक खराब मैच या सीरीज के आधार पर नहीं किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘हर मैच के बाद आकलन सही नहीं है। अगर आप हर मैच के बाद ऐसा करने लगे तो यह उनके लिए सही नहीं होगा। यह खेल है और फेलियर का सामना करना ही होता है। अगर हमें नतीजे अनुकूल मिल रहे हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘रोज कोई अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं कर सकता । हमारा काम खिलाड़ियों को सपोर्ट करते रहना है। मेरा काम बेस्ट 11 का सिलेक्शन करना है, किसी को बाहर करना नहीं। हमें आठ टेस्ट लगातार खेलने हैं और सभी की नजरें अच्छे प्रदर्शन पर है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें