Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gautam Gambhir Next Interview with Rohit Sharma Virat Kohli said My question to Rohit aap subah bheege badaam khate ho

भीगे बादाम…गंभीर का अगला इंटरव्यू रोहित के साथ, कोहली ने बताया कप्तान से कौन-सा सवाल पूछें?

  • Gautam Gambhir and Virat Kohli Interview: गौतम गंभीर का विराट कोहली के बाद अगला इंटरव्यू रोहित शर्मा के साथ होना है। कोहली ने हेड कोच गंभीर को बताया कि कप्तान रोहित से कौन-सा सवाल जरूर पूछें?

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 08:38 AM
share Share

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज गुरुवार (19) सितंबर से शुरू होने जा रही है। सीरीज से पहले क्रिकेट फैंस का उस वक्त दिन बन गया, जब हेड कोच गौतम गंभीर और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का इंटरव्यू सामने आया। बीसीसीआई ने मंगलवार को दोनों की बातचीत का वीडियो शेयर किया, जिसकी काफी चर्चा है। कोहली ने गंभीर से कई सवाल पूछे, जिनका कोच ने अपने अंदाज में जवाब दिया। दोनों मस्ती करते भी नजर आए। गंभीर का अगला इंटरव्यू कप्तान रोहित शर्मा के साथ होना है। कोहली ने गंभीर को बताया कि कप्तान रोहित से कौन-सा सवाल जरूर पूछें?

गंभीर ने बातचीत के आखिर में कोहली से कहा, ''विराट अगले गेस्ट रोहित होंगे। तो बताइए कि मुझे रोहित से कौन-सा सवाल पूछना चाहिए? रोहित शर्मा से पहला सवाल क्या होना चाहिए?'' कोहली ने मुस्कुराते हुए कहा, ''मेरा रोहित से सिंपल सवाल होगा कि सुबह भीगे बादाम खाते हो या नहीं।'' कोहली के इतना कहते ही गंभीर हंसने लगते हैं और बोले, ''सुबह 11 बजे की जगह रात के 11 न हो जाएं।'' बता दें कि 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित काफी भुलक्कड़ हैं। वह चीजों को रखकर भूल जाते हैं। वह टॉस के समय गेंदबाजी या बल्लेबाजी तक चुनना तक भूल चूके हैं।

भारत की नजरें बांग्लादेश टेस्ट सीरीज जीतकर घरेलू सरजमीं पर अपने दबदबे को बरकरार रखने और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करने पर टिकी होंगी। बांग्लादेश टीम की चुनौती मजबूत होगी जो हाल में पाकिस्तान को दो टेस्ट की सीरीज में 2-0 से हराकर भारत आई है। भारत के बल्लेबाजों को स्पिन के खिलाफ अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। भारतीय खिलाड़ी श्रीलंका वनडे सीरीज में स्पिनर के खिलाफ जूझते हुए नजर आए थे।

हालांकि, कोच गंभीर ने भारतीय बल्लेबाजों के अच्छे स्पिन आक्रमण के सामने हाल के संघर्ष को दरकिनार करते हुए कहा कि वे दुनिया के किसी भी तरह के आक्रमण का सामना करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। गंभीर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''हमारी बल्लेबाजी इकाई में इतनी गुणवत्ता है कि वह किसी भी तरह के आक्रमण का सामना कर सकती है। टेस्ट और वनडे में काफी अंतर होता है।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें