Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gautam Gambhir assistant coach drops Harshit Rana debut hint ahead of IND vs BAN 3rd t20

गौतम गंभीर के सहायक कोच ने दिए संकेत, BAN के खिलाफ तीसरे टी20 में डेब्यू कर सकता है ये खिलाड़ी

  • भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने संकेत दिए हैं कि हर्षित राणा आज बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू कर सकते हैं। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि संजू सैमसन फेल होने के बाद भी टीम से बाहर नहीं होंगे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 12 Oct 2024 07:14 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश तीन मैच की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी शनिवार, 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज के पहले दो मुकाबले अपने नाम कर टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले दो मुकाबलों में भारत एक ही प्लेइंग XI के साथ उतरा था। अब टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है, तो चर्चा का विषय यह है कि क्या भारत तीसरे टी20 मैच में बड़े बदलाव करेगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि टीम में शामिल ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को मौका मिले।

अगर टीम ऐसा करती है तो इसका मतलब है आज तेज गेंदबाज हर्षित राणा इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं। 22 साल के हर्षित राणा ने IPL 2024 और उससे पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था, उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने अब संकेत दिया है कि टीम प्रबंधन तीसरे टी20 मैच से पहले बेंच पर बैठे कुछ खिलाड़ियों को मौका देने को प्राथमिकता दे सकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के सहायक कोच ने कहा, "जाहिर है, टीम में काफी गहराई है और कई खिलाड़ियों को आईपीएल का अनुभव है। हम अपने पास मौजूद खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव देने के लिए अधिक से अधिक खिलाड़ियों को मौका देने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए हम हर्षित राणा जैसे खिलाड़ी को मौका देने के लिए उत्सुक हैं। जाहिर है, तिलक (वर्मा) को टीम में थोड़ी देर बाद शामिल किया गया।"

टेन डोशेट ने यह भी संकेत दिया कि भारत जितेश शर्मा के बेंच पर रहने के बावजूद संजू सैमसन को एक और मैच दे सकता है। सैमसन ने अभिषेक शर्मा के साथ इस सीरीज में पारी का आगाज किया है, मगर वह अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए।

उन्होंने आगे कहा, "जितेश भी टीम में हैं, लेकिन हम संजू को एक और मौका देना चाहते हैं। इसलिए विकल्प मौजूद हैं, और निश्चित रूप से मूल रूप से योजना सीरीज जीतने, सीरीज जीतने और फिर आखिरी गेम के लिए कुछ नए चेहरों को आजमाने की थी।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें