Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़former India head coach Ravi shastri praises Travis Head says he is in the form of his life hard to contain him

'हेड को रोकना मुश्किल,करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं', रवि शास्त्री के बयान से भारतीय खेमे में मचेगी खलबली

  • भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि ट्रैविस हेड इस समय अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म से गुजर रहे हैं और उनको रोकना काफी मुश्किल है। हेड ने पिछली चार पारियों में दो शतक लगाए हैं।

Himanshu Singh भाषाSat, 21 Dec 2024 07:40 PM
share Share
Follow Us on

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री का मानना ​​है कि 'शॉर्ट बॉल' को जल्दी परखने की क्षमता ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में शानदार सफलता दिलाई है। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि मेहमान टीम इस 'सिरदर्द' के लिए दवा ढूंढना चाहेगी। सीरीज की अपनी पहली पारी में 11 रन पर आउट होने के बाद हेड ने अपने अगले तीन मैचों में 89, 140 और 152 रन बनाए हैं। उन्होंने गुलाबी गेंद के टेस्ट में अहम भूमिका निभाई थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर 1-1 से बराबरी हासिल की थी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद समीक्षा में शास्त्री ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह (हेड) बहुत स्मार्ट है। मैंने उन्हें तीन साल पहले देखा था लेकिन अब लगता है कि उनमें काफी सुधार हुआ है। विशेष रूप से वह जिस तरह ‘शॉर्ट बॉल’ को खेलते हैं। वह इसे छोड़ने के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने कई बार इसे अच्छी तरह छोड़ना भी सीख लिया है।’’

पूर्व भारतीय कोच ने कहा कि गेंद की ‘लाइन एवं लेंथ’ को जल्दी से परखने की क्षमता हेड को सही स्ट्रोक खेलने का समय देती है। शास्त्री ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि हमेशा शॉर्ट गेंद पर बड़ा शॉट लगाना होता है। वह या तो इसे छोड़ने या बड़े शॉट लगाने के लिए तैयार रहते हैं। और अगर गेंद मिडिल या ऑफ स्टंप है, तो वह इसे स्क्वायर के सामने भी मारते हैं। ’’

इस भारतीय दिग्गज ने यह भी कहा कि जब हेड लय में होते हैं तो उन्हें रोकना मुश्किल होता है। शास्त्री ने कहा, ‘‘वह लेंथ अच्छी तरह पकड़ लेता है। यह उनकी सबसे बड़ी ताकत है। और उनके पास ऑफसाइड के लिए शानदार शॉट होते हैं। इसलिए उन्हें रोकना मुश्किल है। और वह अपनी जिंदगी की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं।’’

उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि भारत ट्रैविस नामक ‘सरदर्द’ के लिए मरहम की तलाश कर रहा है। शास्त्री ने कहा, ‘‘उनका नया उपनाम ट्रैविस ‘हेड’‘एक’ (इंग्लिश में सरदर्द) है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे भारत में उनके लिए मरहम की तलाश कर रहे हैं। पैर की समस्याओं, टखने की समस्याओं (और) यहां तक ​​कि सिरदर्द के लिए वे मरहम की तलाश कर रहे हैं। वह इसके लिए आदर्श है। ’’

ये भी पढ़ें:कुछ ऐसा हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल, जानिए कब होगा IND vs PAK मैच

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के लगभग हर बल्लेबाज को परेशान किया है लेकिन हेड इसके अपवाद रहे हैं जिन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों का बिना किसी परेशानी का सामना किया है। शास्त्री ने कहा, ‘‘हम सभी जानते थे कि वह खतरनाक है। लेकिन जसप्रीत बुमराह की गेंद पर उसने जो पहला शॉट खेला, फ्रंट फुट से वह कवर ड्राइव शानदार था। इससे मुझे लगा कि यह खिलाड़ी अपनी बेहतरीन फॉर्म में है। ’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें