Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़former England cricketer Darren Gough wants india to give rest Mohammed Shami suggest to include spinner

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डैरन गॉफ ने मोहम्मद शमी को रेस्ट देने की दी सलाह, बताई ये वजह

  • इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डैरन गॉफ ने भारतीय टीम को सलाह दी है कि अंतिम लीग मैच में मोहम्मद शमी को आराम दिया जाना चाहिए। उनकी जगह स्पिनर को मौका देने के लिए कहा है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डैरन गॉफ ने मोहम्मद शमी को रेस्ट देने की दी सलाह, बताई ये वजह

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। ग्रुप ए से न्यूजीलैंड और भारत की टीमों ने अंतिम-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान मोहम्मद शमी और कप्तान रोहित शर्मा फिटनेस की समस्या से जूझ रहे थे। हालांकि दोनों अगले मुकाबले खेलने के लिए फिट हैं। हालांकि डैरन गॉफ ने आखिरी लीग मैच में मोहम्मद शमी को रेस्ट देने के लिए कहा है।

शमी पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती ओवरों के दौरान मैदान से बाहर चले गए थे हालांकि उन्होंने कुछ देर बाद वापसी की और आठ ओवर में बिना विकेट लिए 43 रन दिए। शमी ने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट हॉल लिया था। नॉकआउट में शमी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डैरन गॉफ ने भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में प्लेइंग इलेवन में बदलने करने का सुझाव दिया है।

गॉफ का मानना ​​है कि शमी की फिटनेस को लेकर अनावश्यक जोखिम उठाने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा है कि दुबई में हो रहे मुकाबले को देखते हुए भारत को शमी की जगह स्पिनर को उतारना चाहिए।

गॉफ ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, ''उन्हें शायद उसे (मोहम्मद शमी) आराम देना चाहिए। पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें आत्मविश्वास मिला है। जब आपके पास ऐसी बल्लेबाजी लाइनअप हो, तो आप किसी और को लाने का जोखिम उठा सकते हैं, दुबई में एक और स्पिनर लाएं।"

ये भी पढ़ें:उसी का फोन है...कोहली के लिए गुरु राजकुमार ने रोका इंटरव्यू, आखिर क्या बात हुई?

उन्होंने आगे कहा, ''लाहौर की तरफ पिच यहां फ्लैट नहीं है, इसलिए आप एक और स्पिनर को ला सकते हैं। हमने देखा कि हार्दिक अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, इसलिए मैं उम्मीद कर रहा हूं कि भारत उन्हें आराम देगा।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें