Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़former England captain Andrew Flintoff set to leave england team after fallout with Jos Buttler

इंग्लैंड क्रिकेट में मचा घमासान, जोस बटलर और एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बीच तकरार, कोचिंग स्टाफ से हो जाएंगे बाहर

  • इंग्लैंड के सफेद बॉल के कप्तान जोस बटलर और एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बीच तालमेल की कमी के कारण पूर्व कप्तान को अपना पद छोड़ना होगा। फ्लिंटॉफ पिछले साल सितंबर में सलाहकार के तौर पर सीनियर टीम से जुड़े थे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 09:24 AM
share Share

पूर्व कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ इंग्लैंड के व्हाइट बॉल सेटअप से कोचिंग की भूमिका छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फ्लिंटॉप पिछले साल से टीम से जुड़े थे लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के सफेद गेंद के कप्तान जोस बटलर से उनका तालमेल अच्छा नहीं रहा है। दोनों के बीच काफी दूरियां बन गई है और यही वजह है कि फ्लिंटॉप इंग्लैंड की टीम का साथ छोड़ने के लिए मजबूर हुए हैं। कार्यवाहक मुख्य कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक को खुद का बैकरूम स्टाफ नियुक्त करने का मौका दिया जाएगा।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर ने पिछले एक साल से टीम के साथ काम किया है और उन्हें हाल ही में टीम से अलग हुए सफेद गेंद के मुख्य कोच मैथ्यू मॉट के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा था। डेली टेलीग्राफ ने गुरुवार को बताया कि फ्लिंटॉफ टीम के साथ बतौर सलाहकार काम नहीं कर सकेंगे, क्योंकि जून में टी-20 विश्व कप के दौरान उनके और सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर के बीच तालमेल नहीं बैठ पाया था।

इसके साथ ही फ्लिंटॉफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की आगामी व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए कोचिंग स्टाफ का हिस्सा नहीं होंगे। 46 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने पिछले साल सितंबर में सलाहकार के तौर पर सीनियर पुरुष व्हाइट-बॉल टीम के स्टाफ में शामिल हुए थे और इस साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के सेमीफाइनल तक पहुंचने में सहायक कोच की भूमिका में रहे थे।

ये भी पढ़े:ऐसा हुआ तो इंग्लैंड हार जाएगा...वॉन ने की श्रीलंका की जीत की भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज में मार्कस ट्रेस्कोथिक टीम की कोचिंग का जिम्मा संभालेंगे। जोस बटलर की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ तीन मैचों की टी20 सीरीज और उसके बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें