Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Former Australian cricketer Brendon Julian bold prediction for perth test Virat Kohli not gelling with Gautam Gambhir

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का दावा- 'गंभीर-रोहित से घुलमिल नहीं रहे विराट, चार ही दिन में हारेगा भारत'

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस बार चार नहीं बल्कि पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेंडन जुलियन ने बोल्ड प्रिडिक्शन दिया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 06:19 PM
share Share

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेफ्ट आर्म पेसर ब्रेंडन जुलियन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से शुरू हो रहे पर्थ टेस्ट मैच को लेकर बोल्ड प्रिडिक्शन किया है। पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभालते हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नजर आ सकते हैं क्योंकि रोहित शर्मा पर्सनल कारणों से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का ओपनिंग टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस बार चार नहीं बल्कि पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं। इसके अलावा जुलियन ने यह भी कहा कि स्टार क्रिकेटर विराट कोहली कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के साथ घुलमिल नहीं रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए सात टेस्ट और 25 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले इस पेसर ने दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया चार ही दिन में पर्थ टेस्ट मैच जीत जाएगा।

फॉक्स क्रिकेट पर जुलियन ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया चार ही दिन में भारत को हरा देगा। टीम इंडिया के लिए कुछ चीजें परेशान करने वाली हैं, टॉप पर ही देखिए, रोहित शर्मा नहीं होंगे, वह कह चुके हैं कि वह पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। तो ऐसे में जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करेंगे। जब आप ओपनिंग बॉलर होते हैं और कप्तानी करनी पड़ती है तो इससे दबाव काफी बढ़ जाता है। वह जबर्दस्त गेंदबाज हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन जब आप गेंदबाजी में ओपन करते हैं और कप्तानी भी करते हैं, तो चीजें काफी बदल जाती हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘विराट कोहली जिस तरह से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आउट हुए थे, टेस्ट सीरीज में उनका इस तरह से आउट होना काफी हैरान करने वाला था। कोहली अपनी बेस्ट फॉर्म में नहीं हैं, वह शायद कप्तान और कोच से घुलमिल नहीं रहे है, लेकिन इन सब बातों के बावजूद वह तेजी से चीजों को बदल सकते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि पर्थ में उनके लिए चीजें बिल्कुल आसान नहीं होंगी।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें