Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Fewest innings to reach 20000 international runs Virat Kohli on top of the list Joe Root behind Virat Sachin Lara

PAK vs ENG: विराट कोहली का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए जो रूट, सचिन और लारा से भी रह गए पीछे

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के नाम सबसे तेज 20000 इंटरनेशनल रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। जो रूट इस मामले में विराट से काफी पीछे रह गए हैं, इतना ही नहीं वह इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा से भी पीछे हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 Oct 2024 02:55 PM
share Share

इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले गिने-चुने बल्लेबाज ही हैं और इस लिस्ट में एक नया नाम और जुड़ गया है। इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में 262 रनों की पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। सबसे कम पारियों में 20,000 इंटरनेशनल रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है, जिन्होंने 417 पारियों में यह कारनामा किया है, वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का नाम साथ में आता है, दोनों ने यह कारनामा 453-453 पारियों में किया है। रूट इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 458 पारियों में 20,000 इंटरनेशनल रनों का आंकड़ा पार किया। सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रूट ने एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है।

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं, उनके खाते में कुल 34357 रन दर्ज हैं, वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कुमार संगकारा का नाम आता है, जिन्होंने कुल 28016 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिनके बैट से कुल 27483 इंटरनेशनल रन निकले हैं। चौथे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है, जिन्होंने 27041 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। टॉप-5 में इसके बाद महेला जयवर्धने का नाम आता है, जिनके खाते में 25957 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं।

छठे, सातवें, आठवें, नौवें और 10वें नंबर पर इसके बाद से क्रम से जैक कालिस (25534), राहुल द्रविड़ (24208), ब्रायन लारा (22358), सनत जयसूर्या (21032) और शिवनारायण चंद्रपाल (20988) के नाम आते हैं। 11वें नंबर पर इंजमाम उल हक हैं और 12वें नंबर पर अब जो रूट आ गए हैं और एबी डिविलियर्स 13वें नंबर पर खिसक गए हैं। इंजमाम ने कुल 20580 इंटरनेशनल रन बनाए हैं, जबकि जो रूट के खाते में कुल 20079 रन हो गए हैं, वहीं एबी डिविलियर्स ने 20014 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। 20,000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले यही कुल 13 बैटर्स हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें