इस मामले में विराट कोहली से कोसों दूर रह गए जो रूट, सचिन तेंदुलकर-रिकी पोंटिंग भी लिस्ट में उनसे आगे
इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं, जबकि शतकों का पचासा लगाने वाले कुल नौ बैटर हैं, जिसमें जो रूट का नाम नया-नया जुड़ा है। लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाकर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।
मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में फैब फोर में विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन को शामिल किया जाता है। टेस्ट क्रिकेट में मौजूदा क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा शतक जो रूट के नाम दर्ज हैं। रूट 34 टेस्ट शतक लगा चुके हैं, जबकि केन विलियमसन के नाम 32, स्टीव स्मिथ के नाम 32 और विराट कोहली के नाम 29 टेस्ट शतक दर्ज हैं। वहीं बात अगर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों की करें, तो इस लिस्ट में जो रूट 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं। रूट ने लॉर्ड्स मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए और 50 इंटरनेशनल शतकों का जादुई आंकड़ा छू लिया। टेस्ट क्रिकेट में शतकों के मामले में भले ही जो रूट विराट कोहली से आगे चल रहे हों, लेकिन एक मामले में वह विराट के आस-पास भी नहीं हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 50 शतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। विराट ने 348 पारियों में यह कारनामा किया था, विराट के साथ-साथ साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला ने भी इतनी ही पारियों में 50 इंटरनेशनल शतकों का आंकड़ा छुआ था। सचिन तेंदुलकर ने 376 पारियों में और रिकी पोंटिंग ने 418 पारियों में यह जादुई आंकड़ा छुआ था। वहीं रूट को यहां तक पहुंचने में कुल 455 पारियां लग गईं। इन पांचों के अलावा 50 या इससे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में कुमार संगकारा, ब्रायन लारा, जैक कालिस, महेला जयवर्धने का नाम दर्ज है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रूट से आगे अब महज पांच बैटर हैं। 34वां टेस्ट शतक लगाकर रूट ने महेला जयवर्धने, सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा और यूनिस खान की बराबरी कर ली थी। अब उनसे आगे राहुल द्रविड़, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग, जैक कालिस और सचिन तेंदुलकर ही हैं। तेंदुलकर ने 51, कालिस ने 45, रिकी पोंटिंग ने 41 और कुमार संगकारा ने 38 शतक लगाए हैं, जबकि राहुल द्रविड़ के खाते में 36 टेस्ट शतक दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।