Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Fan asked why are you not coming to Pakistan for Champions Trophy Suryakumar Yadav said it is not in our hands

फैन ने पूछा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप? सूर्या बोले- ये हमारे हाथ में थोड़े ही है

  • पाकिस्तान के एक फैन ने सूर्यकुमार यादव से पूछा कि आप आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे? इस पर सूर्या ने कहा कि ये हमारे हाथ में थोड़े ही है। चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी-मार्च में खेली जाएगी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 12 Nov 2024 07:53 AM
share Share
Follow Us on

ICC Champions Trophy 2025 इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, टीम और टीम के फैंस चाहते हैं कि भारतीय टीम इस मेगा टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान आए, लेकिन भारतीय टीम किसी भी कीमत पर पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने के लिए नहीं जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने आईसीसी को पत्र भी लिख दिया है कि हम पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए तैयार नहीं है। ये पत्र आईसीसी ने पीसीबी को भेज दिया है। ऐसे में पाकिस्तान के एक फैन ने सूर्यकुमार यादव से इस बारे में सवाल किया तो सूर्या बोले कि ये हमारे हाथ में नहीं है।

दरअसल, सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले भारतीय क्रिकेटर आउटिंग पर नजर आए। इसी दौरान उनकी मुलाकात कुछ पाकिस्तानी फैंस से हुई। उन्हीं में से एक फैन ने सूर्यकुमार यादव से पूछा कि आप चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं? इस सवाल के जवाब में सूर्या ने कहा कि ये हमारे हाथ में थोड़े ही है। सूर्या की ये बात सही भी है, क्योंकि पाकिस्तान जाने या नहीं जाने का फैसला बीसीसीआई और भारत सरकार को करना है, लेकिन फैसला एक ही होगा कि भारतीय टीम किसी भी स्थिति में पाकिस्तान नहीं जाएगी।

पाकिस्तान के पास आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबानी के अधिकार हैं। फरवरी-मार्च में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास ये भी मौका है कि वे अगर पूरी तरह से टूर्नामेंट को अपने यहां आयोजित कराना चाहते हैं तो बिना टीम इंडिया के खेल सकते हैं, लेकिन ऐसा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के लिए लगभग असंभव है, क्योंकि क्रिकेट का सबसे बड़ा बाजार इस समय भारत है और सबसे बड़ी ब्रांड टीम इंडिया है। अगर भारत इस टूर्नामेंट से हटता है तो इस टूर्नामेंट की मार्केट वैल्यू कुछ भी नहीं होगी। ऐसे में टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जा सकता है। भारत के मैच दुबई में आयोजित हो सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें