बाबर आजम से हमदर्दी जताने पर मुश्किल में घिरे फखर जमां, PCB ने थमाया कारण बताओ नोटिस
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बाबर आजम से हमदर्दी जताने के बाद फखर जमां को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बाबर को पाकिस्तान टेस्ट टीम से ड्रॉप करने पर फखर ने नाराजगी जताई थी।
स्टार बल्लेबाज बाबर आजम से हमदर्दी जताने पर फखर जमां मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को फखर को कारण बताओ नोटिस थमाया है। पीसीबी ने बाबर, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे स्टार प्लेयर को पाकिस्तान टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। तीनों को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए नहीं चुना गया। फखर ने बाबर को ड्रॉप करने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का उदाहरण दिया था, जिन्हें खराब फॉर्म के बावजूद कभी ड्रॉप नहीं किया गया।
सीनियर क्रिकेटर फखर ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''बाबर आजम को बाहर करने की बात सुनना चिंताजनक है। भारत ने 2020 और 2023 के बीच विराट कोहली को खराब दौर के दौरान बेंच पर नहीं बैठाया था जबकि तब उनका औसत क्रमशः 19.33, 28.21 और 26.50 था।अगर हम अपने मुख्य बल्लेबाज को बाहर करने पर विचार कर रहे हैं तो इससे टीम में नकारात्मक संदेश जा सकता है। हमें अपने मुख्य खिलाड़ियों को कमतर आंकने के बजाए उनकी सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।'' फखर ने यह पोस्ट टीम की घोषणा से पांच मिनट पर शेयर की थी।
पीसीबी ने फखर को नोटिस में सूचित किया है कि उन्होंने बोर्ड की नीतियों और चयन की आलोचना करके अपने अनुबंध का उल्लंघन किया है। उनके पास अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए सात दिन का समय है। उन्हें 21 अक्टूबर तक कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है। इस कदम से फखर और बोर्ड के बीच दरार और बढ़ने की संभावना है। उन्होंने पिछले महीने पीसीबी डायरेक्टर द्वारा उनके साथ किए गए व्यवहार पर अपनी निराशा जाहिर की थी। फखर ने कथित तौर पर शिकायत में कहा था कि पीसीबी के इंटरनेशनल क्रिकेट ऑपरेशन के निदेशक उस्मान वाहला ने खिलाड़ियों को टी20 लीग के लिए एनओसी देने में देरी की है।
यह भी पढ़ें- क्रिकेट के साथ बलात्कार...बाबर आजम समेत 3 स्टार प्लेयर के ड्रॉप होने पर भड़का पाकिस्तानी दिग्गज
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे-तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कमरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, आगा सलमान और जाहिद महमूद, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।