Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़England vs Sri Lanka Joe root hits 33rd century during eng vs sl 2nd test at Lords made five records

टेस्ट में जो रूट का धमाल, ठोका 33वां शतक; ये पांच उपलब्धियां कर ली अपने नाम

  • इंग्लैंड के जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान शतक लगाकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। जो रूट ने टेस्ट में 33वां शतक लगाया। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 11:10 PM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट टेस्ट क्रिकेट में हर मैच के साथ नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में जो रूट शानदार फॉर्म में हैं। लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जो रूट ने 33वां टेस्ट शतक जड़ दिया है। पिछले कुछ साल में रूट ने लगभग हर सीरीज के दौरान सेंचुरी मारी है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जो रूट ने 143 रनों की दमदार पारी खेली, जिसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम 300 के पार स्कोर बनाने में सफल रही। जो रूट ने इस शतकीय पारी की बदौलत एलिस्टर कुक के इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। हम आपको जो रूट के उन पांच उपलब्धियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उन्होंने अपनी पारी के दौरान हासिल की हैं।

टेस्ट क्रिकेट में 33वां शतक

जो रूट ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक लगाया। रूट का ये टेस्ट में 33वां शतक है। उन्होंने 162 गेंद में 100 रन पूरे किए। रूट ने पिछली 11 पारियों में तीन शतक लगाए हैं।

एलिस्टर कुक के रिकॉर्ड की बराबरी की

जो रूट ने 33वां शतक लगाकर एलिस्टर कुक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कुक ने भी इंग्लैंड के लिए 33 टेस्ट शतक लगाए हैं। हालांकि रूट के पास उनसे आगे निकलने का मौका होगा। रूट श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में तीन और पारियों में बैटिंग करते हुए नजर आएंगे। इन दोनों के बाद केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 23 टेस्ट शतक जड़े हैं।

लॉर्ड्स पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

जो रूट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बनने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। 33वें टेस्ट शतक के साथ उन्होंने लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बराबरी कर ली है। ग्राहम गूच और माइकल वॉन ने इस मैच से पहले लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा शतक (6) लगाए थे। जो रूट ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। एंड्रयू स्ट्रास और केविन पीटरसन ने 5-5 शतक लगाए हैं।

ये भी पढ़ें:शाहीन अफरीदी को क्यों किया गया ड्रॉप? कोच गिलेस्पी ने कहा- उसको फीडबैक दिया गया

सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में जो रूट 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। रूट ने 145 मैचों में 33 शतक लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 200 मैच में 51 शतक लगाए हैं।

टेस्ट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर

जो रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल का रिकॉर्ड तोड़ा। चंद्रपॉल ने 164 मैच में 96 बार पचास से अधिक का स्कोर बनाया था, जबकि जो रूट ने 97वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें