रावलपिंडी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 घोषित, 2 प्लेयर का कटा पत्ता; पाकिस्तान को रुलाने वाले की एंट्री
- England Playing XI for Rawalpindi Test: इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। दो खिलाड़ियों का पत्ता कटा है।
पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड तीन मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल बराबरी पर है। दोनों टीमों के बीच गुरुवार (24 अक्टूबर) से रावलपिंडी के मैदान पर तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। इंग्लैंड ने मंगलवार को रावलपिंडी टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन से दो खिलाड़ियों का पत्ता कटा है। तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्से और मैथ्यू पॉट्स को बाहर कर दिया गया है। कार्से और पॉट्स की जगह स्पिनर रेहान अहमद और पेसर गस एटकिंसन को शामिल किया गया है।
डेब्यू में पाकिस्तान को रुला चुके रेहान
कार्से ने पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट में 9 विकेट चटकाए। उन्होंने पहले मैच में चार और दूसरे में 5 शिकार किए। वहीं, पॉट्स को सिर्फ दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने तीन शिकार किए। बता दें कि 20 वर्षीय रेहान सीरीज में पहली बार मैदान पर उतरेंगे। उन्होंने कुल चार टेस्ट खेले हैं। वह पाकिस्तान को एक बार रुला चुके हैं। रेहान ने दिसंबर 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने कराची में अपने पहले मैच में 7 विकेट लेकर खूब सुर्खिया बोटरीं थीं। इंग्लैंड को एक बार बार फिर रेहान से कातिलाना प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
दूसरे टेस्ट में पाकिस्तानी स्पिनर्स छाए
एटकिंसन की बात करें तो उन्हें मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट में खेलने का अवसर मिला था। 26 वर्षीय तेज गेंदबाज ने चार विकेट चटकाए थे लेकिन दूसरे टेस्ट में नहीं खेले। सीरीज के दोनों मैच मुल्तान के स्टेडियम में आयोजित हुए थे। इंग्लैंड ने पहला मैच पारी और 47 रनों से जीता जबकि पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में 152 रनों से जीत दर्ज करने के बाद बराबरी हासिल की। पाकिस्तान के स्पिनर्स ने दूसरे मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 20 विकेट चटकाए थे। नोमान अली ने 11 और साजिद खान ने 9 शिकार किए थे। तीसरे टेस्ट में भी स्पिनर्स को पिच से मदद मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर भी ले आओ...पाकिस्तान में पिच की तैयारी देखकर लोगों के उड़े होश, बड़े हीटर और पंखों का हुआ इस्तेमाल
टर्निंग पिच तैयार कर रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान के सिलेक्टर्स आकिब जावेद, अलीम डार, असद शफीक और अजहर अली अंतिम टेस्ट मैच के लिए टर्निंग पिच तैयार करवाने के लिए रावलपिंडी में डेरा डाले हुए हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सिलेक्टर्स के एक करीबी सूत्र ने कहा, ''मैदानकर्मियों को ऐसी पिच तैयार करने का निर्देश दिया गया है जिससे स्पिनरों को भरपूर मदद मिले क्योंकि पाकिस्तान एक बार फिर धीमी गति के गेंदबाजों के सहारे इंग्लैंड को चित करना चाहता है।'' सूत्र ने कहा कि चयनकर्ताओं के निर्देश पर मैदानकर्मी शुष्क और टर्निंग विकेट तैयार करने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल कर रहे।
पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), गस एटकिंसन, रेहान अहमद, जैक लीच, शोएब बशीर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।