Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़England Playing XI For 1st T20I vs Australia Announced Cox Bethell Overton to Make debut Phil Salt and Will Jacks opener

ENG vs AUS 1st T20I: इंग्लैंड की प्लेइंग 11 घोषित, 3 प्लेयर करेंगे डेब्यू; ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये होंगे ओपनर

  • England Playing XI For 1st T20I vs Australia: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को पहला टी20 मैच खेला जाना है। मेजबान इंग्लैंड ने मंगलवार को पहले टी20 के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 06:18 PM
share Share

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार (11 सितंबर) से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला टी20 साउथेम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। मेजबान इंग्लैंड ने मंगलवार को पहले टी20 के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी। फिल सॉल्ट इंग्लैंड की कमान संभालेंगे। सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।

सॉल्ट और विल जैक्स ओपनिंग करेंगे। सॉल्ट बेहतरीन पावर-हिटिंग के लिए जाने जाते हैं। वहीं, जैक्स बल्ले और गेंद से छाप छोड़ने का मद्दा रखते हैं। इंग्लैंड की ओर से पहले टी20 में तीन खिलाड़ी- जॉर्डन कॉक्स जैकब बेथेल और जेमी ओवरटन डेब्यू करेंगे। कॉक्स और बेथेल अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। दोनों ने द हंड्रेड में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और अब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए खतरा बन सकते हैं।

बॉलिंग ऑलराउंडर ओवरटन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करेंगे। उन्होंने जून 2022 में इंग्लैंड के लिए एकमात्र टेस्ट मैच खेला था। वह लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन के साथ मिलकर प्रभावशाली प्रदर्शन करने की फिराक में होंगे। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के बॉलिंग अटैक की अगुवाई करेंगे। आर्चर और रीस टॉपली नई गेंद से गेंदबाजी करेंगे जबकि आदिल राशिद मिडिल ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करेंगे। साकिब महमूद भी बॉलिंग अटैक का हिस्सा हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11: फिल सॉल्ट (कप्तान), विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, सैम करन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, साकिब महमूद, रीस टॉपली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें