बेन स्टोक्स IPL 2025 मेगा ऑक्शन से रहेंगे दूर, क्या इंग्लिश कप्तान इस नियम के आगे हुए 'मजबूर'?
- इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उतरने की संभावना नहीं है। स्टार ऑलराउंडर स्टोक्स ने आखिरी आईपीएल मैच 2023 में खेला था।
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से दूर रहने की संभावना है। वह टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के चलते आईपीएल के 18वें सीजन से बाहर रह सकते हैं। उन्होंने एशेज पर ध्यान केंद्रित करने के लिए आईपीएल 2024 ऑक्शन में नाम नहीं दिया था। स्टार ऑलराउंडर स्टोक्स ने आखिरी आईपीएल मैच 2023 में खेला था। वह उस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए केवल दो मैचों में खेले थे। सीएसके ने स्टोक्स को ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था लेकिन वह चोटिल होने के कारण अधिकतर मैच नहीं खेल पाए।
स्टोक्स को वर्कलोड मैनेज करना होगा
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टोक्स के आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में नाम नहीं देने का मतलब है कि वह व्हाइट-बॉल क्रिकेट पर पूरी तरह से फोकस करने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी टी20 इंटरेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी20 वर्ल्ड कप में खेला था। हालांकि, 33 वर्षीय ऑलराउंडर वनडे क्रिकेट से रिटायर होने के बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लौटा। उन्होंने फिर से वनडे खेलने के संकेत दिए हैं। स्टोक्स का 2025 में काफी बिजी शेड्यूल है। इंग्लैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025-27 चक्र में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू और विदेश में टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। एक ऑलराउंडर के रूप में स्टोक्स के किए वर्कलोड मैनेज करना बहुत जरूरी है। उन्होंने हाल ही में चोट के बाद वापसी की है।
यह भी पढ़ें- ये दोगुना करना मेरी जिम्मेदारी...जिसे समझा गया पंजाब किंग्स की 'गलती', उसने दिया भरोसे का 'डबल डोज’
क्या इस नियम के आगे हुए 'मजबूर'?
आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख रविवार (3 नवंबर) है। स्टोक्स के ऑक्शन से हटने की एक वजह बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) का विदेशी खिलाड़ियों के लिए विशेष नियम भी माना जा रहा है। दरअसल, कई बार इंग्लिश और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थकान और अन्य प्राथमिकताओं का हवाला देते हुए आईपीएल ऑक्शन में चुने जाने के बाद अपनी फ्रेंचाइजी को छोड़ देते हैं। बीसीसीआई अब नीलामी में चुने जाने के बाद हटने वाले किसी भी खिलाड़ी पर दो साल का बैन लगा सकता है। स्टोक्स ने 2017 में आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने 45 आईपीएल मैचों में 24.61 की औसत से 935 रन बनाए हैं। उन्होंने 28 विकेट चटकाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।