तीसरे टेस्ट के दौरान तेज गेंदबाज से स्पिनर बने क्रिस वोक्स, जो रूट का रिएक्शन हुआ वायरल; देखिए वीडियो
- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान स्पिन गेंदबाजी करते हुए नजर आए। उनको स्पिन गेंदबाजी करता देख उनके साथी खिलाड़ी हंसते हुए नजर आए। श्रीलंका की पारी के दौरान खराब रोशनी के कारण वोक्स को कुछ गेंद स्पिन करनी पड़ी।
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दौरान तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स स्पिन गेंदबाजी करते हुए नजर आए। शनिवार को ओवल में खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन खराब रोशनी के कारण क्रिस वोक्स ने स्पिन डाली। क्रिस वोक्स को स्पिनर की तरह गेंदबाजी करता देख जो रूट खुद को रोक नहीं सके और हंसते हुए नजर आए। इंग्लैंड की टीम ने कप्तान ओली पोप के शतक की बदौलत पहली पारी में 325 रन बनाए हैं। इसके जवाब में श्रीलंका ने दूसरे दिन टी ब्रेक तक पांच विकेट गंवा दिए हैं।
श्रीलंका की पारी के सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर दिमुथ करुणारत्ने रन आउट हो गए। उनके पवेलियन लौटने के बाद अंपायर ने ओली पोप को बताया कि खराब रोशनी के कारण क्रिस वोक्स तेज गेंदबाजी नहीं कर सकते, जिसके बाद वोक्स ने ऑफ स्पिन की। इस दौरान उन्होंने चार गेंद स्पिन की। क्रिस वोक्स को स्पिन गेंदबाजी करता देख इंग्लैंड के खिलाड़ी खुद को रोक नहीं सके और उनकी गेंदबाजी के दौरान हंसते हुए नजर आए।
ओली पोप की 154 रन की शतकीय पारी के बावजूद इंग्लैंड की टीम शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 325 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड का निचला क्रम चरमरा गया जिससे सुबह तीन विकेट पर 221 रन से खेलने उतरी टीम स्कोर में महज 104 रन ही जोड़ सकी। श्रीलंका के लिए मिलन रत्नायके ने तीन जबकि विश्व फर्नांडो, लाहिरू कुमारा और धनंजय डि सिल्वा ने दो दो विकेट झटके। चोटिल कप्तान बेन स्टोक्स की जगह टीम की अगुवाई कर रहे पोप ने ओल्ड ट्रैफर्ड और लार्ड्स की जीत में भी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।