Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ENG vs SL Highlights 2nd Test England did not give follow on to Sri Lanka despite taking a lead of 231 runs

231 रनों की बढ़त के बावजूद इंग्लैंड ने श्रीलंका को नहीं दिया फॉलोऑन, लॉर्ड्स टेस्ट में अंग्रेजों का दबदबा

  • इंग्लैंड ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 231 रनों की लीड के बावजूद फॉलोऑन नहीं दिया। इंग्लिश टीम ने पहले 427 रन बनाकर मेहमानों को 196 रनों पर समेट दिया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 31 Aug 2024 12:32 AM
share Share

इंग्लैंड वर्सेस श्रीलंका दूसरा टेस्ट ‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबानों ने अपना शिकंजा मजबूत कर लिया है। इंग्लैंड के पास लॉर्ड्स टेस्ट में श्रीलंका को फॉलोऑन देने का मौका था, मगर 231 रनों की बढ़त के बावजूद टीम ने ऐसा नहीं किया। बेन स्टोक्स होते तो शायद वह फॉलोऑन देकर तीसरे दिन ही इस टेस्ट को खत्म करने की सोचते। इंग्लिश टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जो रूट (143) और गस एटकिंसन (118) के शतकों की मदद से 427 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में पूरी श्रीलंकाई टीम 196 रनों पर ही सिमट गई।

लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन का आगाज इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 358 रनों के साथ किया था। गस एटकिंसन ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोकते हुए टीम को 400 के पार पहुंचाया। उन्होंने अपनी इस पारी में 14 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए, उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 100 से अधिक का था।

इंग्लैंड की पहली पारी 427 रनों पर सिमटी, असिथा फर्नांडो 5 विकेट के साथ श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने यह पंजा खोल लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर भी अपनी जगह बनाई।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को उनके बल्लेबाजों ने खूब निराश किया, महज 55.3 ओवर में पूरी टीम 196 रनों पर ढेर हो गई। कामिंडू मेंडिस 74 रनों के साथ टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे, उनके अलावा कोई 30 रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाया। नतीजा यह रहा कि दूसरे दिन फिर से श्रीलंका को गेंदबाजी करने उतरना पड़ा, क्योंकि इंग्लैंड ने उन्हें फॉलोऑन नहीं दिया।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने लॉर्ड्स की पिच पर अपना जादू दिखाया। क्रिस वॉक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स और ओली स्टोन के अलावा शोएब बशीर को भी 2-2 विकेट मिली।

तीसरे दिन इंग्लैंड की नजरें बड़ा स्कोर कर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी। बता दें, तीन मैच की इस सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें