Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Dwayne Bravo handed over his golden boot to Andre Russell video goes viral in Caribbean Premier League 2024

ड्वेन ब्रावो ने आंद्रे रसल को गिफ्ट किया गोल्डन बूट, खुशी से झूम उठे; देखिए वीडियो

  • वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो ने गुरुवार को विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसल को अपने गोल्डन जूते गिफ्ट किए। रसल ने जीते मिलते ही उसे पहना और प्रैक्टिस के लिए गए। ब्रावो कैरिबियाई प्रीमियर लीग में आखिरी बार खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 03:37 PM
share Share

कैरिबियाई प्रीमियर लीग में एक मैच के दौरान ड्वेन ब्रावो ने आंद्रे रसल को अपना गोल्डन बूट गिफ्ट किया है। ब्रावो द्वारा गिफ्ट किए गए जूते को रसल ने बिना देरी किए पहना और उसी के साथ ट्रेनिंग भी की। ब्रावो द्वारा रसल को बूट देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ड्वेन ब्रावो ने हाल ही में कहा था कि कैरिबियाई प्रीमियर लीग के जारी सत्र के बाद इस टूर्नामेंट से संन्यास लेंगे।

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के आधिकारिक अकाउंट द्वारा शेयर की गई एक क्लिप में ड्वेन ब्रावो आंद्रे रसेल को अपने गोल्डन जूते दे रहे हैं। वीडियो में रसल उन जूतों को पहनकर नेट्स में प्रैक्टिस के लिए गए। उन्होंने बताया कि ये जूते काफी आरामदायक हैं। ब्रावो ने रसल को जूते देने के दौरान कहा, ''लेडीज एंड जेंटलमैन, एक ऑलराउंडर से दूसरे तक, मैं जनरल को अपने जूते सौंप रहा हूं।'' रसल ने यह भी बताया कि वह जूते पहनकर भी गेंदबाजी करेंगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

ये भी पढ़ें:एक महीने बाद मैदान पर लौटी भारतीय टीम, BAN सीरीज के लिए शुरू की तैयारी

ब्रावो ने वर्ष 2021 के टी-20 विश्वकप के शुरुआती चरण में ही वेस्टइंडीज के बाहर हो जाने के बाद टी-20 को अलविदा कह दिया था। इसके बाद उन्होंने 2023 में आईपीएल से भी संन्यास के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (केएसके) के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाई। ब्रावो सीपीएल में भी अभी तक सबसे अधिक विकेट लेने गेंदबाज हैं। उन्होंने 103 मैचों में 22.40 की औसत और 8.69 की इकॉनमी से 128 विकेट लिए हैं।

सीपीएल 2024 घरेलू सरजमी पर ब्रावो का अंतिम टूर्नामेंट होगा, हालांकि वह दुनिया के अन्य हिस्सों में खेली जाने वाली टी-20 लीग खेलेंगे। वह आईएलटी-20 में एमआई एमिरेट्स का और मेजर क्रिकेट लीग (एमएलसी) में टेक्सास सुपर किंग्स (टीएसके) का हिस्सा हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें