Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Duleep Trophy 2024 KL Rahul and Akash Deep hard work went in vain Shubman Gill Led India A lost to India B By 76 runs

Duleep Trophy: केएल राहुल और आकाश की मेहनत गई बेकार, शुभमन ब्रिगेड का हुआ बंटाधार; इंडिया बी को मिली धमाकेदार जीत

  • India A vs India B Duleep Trophy 2024: शुभमन गिल की अगुवाई वाली इंडिया ए को दलीद ट्रॉफी में हार का मुंह देखना पड़ा है। केएल राहुल और आकाश दीप ने की मेहनत बेकार चली गई। इंडिया बी ने चिन्नास्वामी में धमाकेदार जीत दर्ज की।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 05:17 PM
share Share
Follow Us on

दुलीप ट्रॉफी 2024 में शुभमन गिल की अगुवाई वाली इंडिया ए टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। इंडिया बी ने रविवार को इंडिया ए के खिलाफ 76 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। इंडिया बी ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 275 रन का टारगेट रखा। इंडिया ए की दूसरी पारी चौथे और आखिर दिन 53 ओवर में 198 रन पर सिमट गई। केएल राहुल और आकाश दीप की मेहनत बेकार चली गई। राहुल ने 121 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 57 रन बनाए। वहीं, ऑलराउंडर आकाश ने नौवें नंबर पर उतरने के बाद 42 गेंदों में 43 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और चार सिक्स शामिल हैं।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ए की शुरुआत खराब रही। ओनपर मयंक अग्रवाल (3) दूसरे ओवर में पवेलियन लौट गए। रियान पराग ने 31 और गिल ने 21 रन का योगदान दिया। राहुल ने काफी देर तक एक छोर संभाले रखा मगर दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं। ध्रुव जुरेल और तनुश कोटियन का खाता नहीं खुला। इंडिया ए के 5 विकेट महज 76 रन पर गिर गए। शिवम दुबे और कुलदीप यादव ने 14-14 रन जुटाए। राहुल ने 40वें ओवर में अपना विकेट गंवाया। आकाश आउट होने वाले आखिरी प्लेयर रहे। यश दयाल ने तीन, नवदीप सैनी और मुकेश कुमार ने दो-दो विकेट चटकाए।

 

इससे पहले, इंडिया बी की दूसरी पारी 184 रन पर ढेर हुई। रविवार को कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन की टीम ने महज 34 रन जोड़े और चार विकेट खोए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 61 और सरफराज खान ने 46 रन बनाए। दोनों ने मिलकर अच्छी साझेदारी कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। दोनों ने गेंदबाजों का डटकर सामना किया। नौ ओवरों में दोनों ने 72 रन जोड़े। ईश्वरन (4), यशस्वी जायलवाल (9) और वॉशिगंटन सुदंर (9) दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके जबकि मुशीर खान शून्य पर आउट हुए। आकाश ने पंजा खोला और खलील अहमद ने तीन विकेट लिए।

आकाश ने मैच में कुल 9 शिकार किए। उन्होंने पहली पारी में चार विकेट अपनी झोली में डाले थे। इंडिया बी ने पहली पारी के आधार पर 90 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की थी। इंडिया बी के 321 के जवाब में इंडिया ए ने पहली पारी में 231 रन बनाए। इंडिया बी के लिए मुशीर खान ने यादगार पारी खेली। उन्होंने इंडिया बी के लड़खाड़ने के बाद 373 गेंदों में 15 चौकों और 5 छक्कों के दम पर 181 रन जोड़े। मुशीर ने आठवें विकेट के लिए नवदीप सैनी के साथ 205 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की। मुशीर को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें