Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Dont want to say anything about batter Virat Kohli says Jasprit Bumrah ahead of perth test

IND vs AUS: बैटर के तौर पर विराट के लिए कुछ नहीं कहना, क्यों जसप्रीत बुमराह ने दिया ऐसा बयान

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ क्रिकेट स्टेडियम पर खेलना है। मैच से एक दिन पहले जब विराट की फॉर्म को लेकर जसप्रीत बुमराह से सवाल किया गया, तो उनका जवाब सुनने लायक था।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 04:46 PM
share Share

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में खेला जाना है। पहले मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभाल रहे हैं। मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेन्स ने कई कड़े सवालों के जवाब दिए और साथ ही विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर पूछे गए सवाल का भी एकदम सटीक जवाब दिया। इसके अलावा नीतीश रेड्डी को लेकर भी उन्होंने इशारे में बता दिया कि वह पर्थ टेस्ट के प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे।

विराट कोहली का मौजूदा फॉर्म को लेकर लगातार बहस हो रही है, लेकिन बुमराह को इसमें कोई शक नहीं है कि भारत का टॉप बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में है और यह विरोधी टीम के लिए कोई शुभ संकेत नहीं है। बुमराह ने कहा, ‘मुझे बैटर के रूप में कोहली के बारे में कुछ नहीं कहना है। मैंने उनकी कप्तानी में अपना (टेस्ट) डेब्यू किया है। मुझे उन्हें किसी तरह के खास इनपुट देने की जरूरत नहीं है और वह हमारी टीम में सबसे बेहतरीन प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं और लीडर में से एक हैं।’

बुमराह ऑस्ट्रेलिया में अपने तीसरे टेस्ट दौरे पर आए हैं और स्टैंड-इन कप्तान युवाओं को बताते रहते हैं कि एक बार जब कोई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसका करियर तेजी से आगे बढ़ता है। बुमराह के लिए यह मायने नहीं रखता कि वह 100 टेस्ट खेल चुके हैं या 50 टेस्ट, यह कॉन्फिडेंस ही है जो सारा अंतर पैदा करता है। बुमराह का मानना ​​है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की हार से सबक लिया जाना चाहिए लेकिन टीम आगे बढ़ चुकी है और चुनौतियों से भरे एक नए सफर पर निकल पड़ी है। अंत में चाहे कोई जीत जाए या हार जाए, नई शुरुआत फिर भी शून्य से ही होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें