Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Do not write off Rohit Sharma and Virat Kohli says Mohammad Kaif ahead ICC Champions Trophy 2025

वे ज्यादा लंबा नहीं खेलने वाले, आप उन्हें...मोहम्मद कैफ ने विराट-रोहित को लेकर क्यों कहा ऐसा?

  • मोहम्मद कैफ ने कहा है कि मुझे याद है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ट्रॉफी के साथ खड़े हैं, वो जो तिरंगा है हमारा, वो कंधे के आसपास है और तिरंगा हिल रहा है। दोनों खिलाड़ी आपस में गले लग रहे हैं, ट्रॉफी पकड़ के वो पिक्चर मेरे जहन में बैठी है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 22 Jan 2025 06:16 AM
share Share
Follow Us on
वे ज्यादा लंबा नहीं खेलने वाले, आप उन्हें...मोहम्मद कैफ ने विराट-रोहित को लेकर क्यों कहा ऐसा?

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आप भूल जाइए कि टेस्ट मैचों में क्या हुआ, क्योंकि व्हाइट बॉल क्रिकेट में विराट और रोहित शर्मा अलग हैं। कैफ ने कहा है कि विराट कोहली हार नहीं मानते। उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में जितना हो सके, उनका समर्थन करो, क्योंकि विराट और रोहित अब ज्यादा लंबे समय तक व्हाइट बॉल क्रिकेट में खेलने वाले नहीं हैं। हमने देखा है कि कैसे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल हारने के 6 महीने बाद उन्होंने टी20 विश्व कप जीता।

मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "विराट कोहली हार नहीं मानते भाई, कमबैक हमेशा करते हैं वो व्हाइट बॉल में उनको राइट ऑफ ना करें, पिक्चर अभी बहुत बाकी है, क्योंकि 50 ओडीआई शतक उनके नाम हैं और वनडे क्रिकेट में 13000 के करीब रन हैं। तो जो टेस्ट मैचों में हो गया वो भूल जाओ भाई, व्हाइट बॉल में बंदा अलग खेलता है।" वहीं, रोहित को लेकर उन्होंने कहा कि वे आपको दमदार शुरुआत देते हैं, ओपनर हैं और लीडर हैं। आपको उनकी भी जरूरत है। वे भी सीमित ओवरों की क्रिकेट में दमदार खेलते हैं।

ये भी पढ़ें:डिविलियर्स करना चाहते हैं कमबैक, बताया कौन बना रहा है दबाव; RCB का भी किया जिक्र

कैफ ने कहा, "चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली आपको चाहिए बॉस। एक हो रहे हैं 37 साल के, एक हैं 36 साल के। ज्यादा लंबा खेलने वाले हैं नहीं, जितना भी खेलेंगे उनको आप दुआएं दो, उनको बैक करो, क्योंकि ये दो ऐसे दिग्गज प्लेयर हैं व्हाइट बॉल के जो ज्यादा लंबा आपके लिए नहीं खेलने वाले, तो मेरा मानना है कि जितना भी खेलेंगे वो अच्छा खेलेंगे और चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों का बहुत योगदान होगा।

पूर्व क्रिकेटर ने आगे बताया, "अगर ये दोनों अच्छा खेलेंगे, तभी दुबई में आप मैचे जीत पाओगे, क्योंकि यह जो रोहित शर्मा काम करते हैं, वो तेज खेलकर स्टार्ट देते हैं, एक बुनियाद बनाते हैं। विराट कोहली उस स्टार्ट का फायदा लेकर लास्ट तक बैटिंग करते हैं और वहां स्कोर करते हैं तो मेरा मानना है दो ऐसे दिग्गज बल्लेबाज कि भाई जितना हो सके उनको प्यार दे दो, यह लंबा इतना खेलने वाले है नहीं और चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों का बहुत बड़ा रोल होने वाला है, जहां तक मैं देख पा रहा हूं।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें