ध्रुव जुरेल ने एमएस धोनी के 20 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की, एक पारी में लपके सात कैच
- ध्रुव जुरेल ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडिया बी के खिलाफ दलीप ट्रॉफी मैच के दौरान एक पारी में विकेटकीपर द्वारा सबसे अधिक कैच लेने के एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की। धोनी ने 2004-05 में 7 कैच लिए थे।
इंडिया ए के विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने एमएस धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। जुरेल ने इंडिया बी के खिलाफ दूसरी पारी में सात कैच लिए और इसी के साथ उन्होंने दलीप ट्रॉफी मैच के दौरान एक पारी में विकेटकीपर द्वारा सबसे अधिक कैच लेने के एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की। भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 2004-05 दलीप ट्रॉफी में ईस्ट जोन की ओर से सेंट्रल जोन के खिलाफ खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की थी।
ध्रुव जुरेल और एमएस धोनी से पहले यह रिकॉर्ड सुनील बेंजामिन के नाम था, जिन्होंने 1973 के फाइनल में सेंट्रल जोन की ओर से नॉर्थ जोन के खिलाफ खेलते हुए छह कैच और एक स्टंपिंग की थी। 22 वर्षीय जुरेल ने यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, मुशीर खान, सरफराज खान, नितीश के रेड्डी, साई किशोर और नवदीप सैनी को आउट करने में भूमिका निभाई।
बतौर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने इंडिया ए के लिए काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लेकिन बल्ले से वह कमाल नहीं दिखा सके। पहली पारी में वह 6 गेंद खेलने के बाद दो रन बनाकर आउट हुए, जबकि दूसरी पारी में जुरेल खाता भी नहीं खोल सके।
दलीप ट्रॉफी की एक पारी में विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक कैच
एमएस धोनी (ईस्ट जोन) - 2004-05 में सेंट्रल जोन के खिलाफ 7 कैच
ध्रुव जुरेल (इंडिया ए) - 2024-25 में इंडिया बी के खिलाफ 7 कैच
सुनील बेंजामिन (सेंट्रल जोन) - 1973-74 में नॉर्थ जोन के खिलाफ 6 कैच
सदानंद विश्वनाथ (साउथ जोन) - 1980-81 में सेंट्रल जोन के खिलाफ 6 कैच
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।