Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Devajit Saikia elected unopposed as new BCCI secretary replaces Jay Shah Prabhtej Bhatia taken charge as the treasurer

जय शाह की जगह देवजीत सैकिया बने BCCI के सचिव, प्रभतेज सिंह भाटिया नये कोषाध्यक्ष

  • देवजीत सैकिया को रविवार को बीसीसीआई का नया सचिव चुना गया है। वह जय शाह की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले महीने आईसीसी प्रमुख के रूप में ग्रेग बार्कले की जगह ली। प्रभतेज भाटिया कोषाध्यक्ष चुने गये।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की रविवार को विशेष आम बैठक में देवजीत सैकिया भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए सचिव चुने गये। वह जय शाह की जगह लेंगे। वहीं प्रभतेज सिंह भाटिया कोषाध्यक्ष चुने गये हैं। जय शाह और आशीष शेलार द्वारा रिक्त छोड़े गए पदों के लिए सैकिया और प्रभतेज मैदान में एकमात्र उम्मीदवार थे और ये दोनों निर्विरोध अपने-अपने पद पर चुने गये।

जय शाह के एक दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का चेयरमैन बनने के बाद से सैकिया बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे हैं। शाह के इस्तीफे के बाद देवजीत सैकिया को बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने अंतरिम सचिव नियुक्त किया था, जबकि कोषाध्यक्ष की भूमिका के लिए कोई अंतरिम नियुक्ति नहीं की गयी थी। बीसीसीआई के संविधान के अनुसार किसी भी रिक्त पद को एसजीएम बुलाकर 45 दिनों के भीतर भरा जाना चाहिए। रविवार को इस अवधि का 43वां दिन था।

ये भी पढ़ें:ऐसे लोग काफी कम...एमएस धोनी के बारे में फिर बोले युवराज के पिता योगराज सिंह

इससे पहले आशीष शेलार बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष थे लेकिन उन्होंने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद यह पद छोड़ दिया था। इसके बाद ही भाटिया ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। शाह ने पिछले महीने आईसीसी प्रमुख के रूप में ग्रेग बार्कले की जगह ली थी।

चुनाव अधिकारी एके जोती ने परिणाम घोषित करते हुए कहा, ‘‘पदाधिकारियों के दो पद सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ और इसलिए मतदान की जरूरत नहीं पड़ी।’’ शाह को बीसीसीआई ने शनिवार को सम्मानित किया था। उनका एसजीएम में भी स्वागत किया गया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें