इंडिया सीरीज के लिए तैयार हूं...रिटायर्ड डेविड वॉर्नर का बहक रहा मन, सिलेक्टर्स अब क्या करेंगे?
- डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट वापस लेने के लिए तैयार हैं। वॉर्नर ने कहा कि अगर इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में खेलने का ऑफर मिलेगा तो हिचकेंगे नहीं।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने जनवरी 2024 में इंटरेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि, वॉर्नर का अब रिटायरमेंट को लेकर मन बहक रहा। वह रिटायरमेंट से यू-टर्न लेने के लिए तैयार हैं। वॉर्नर का कहना है कि अगर इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में खेलने का ऑफर मिलेगा तो हिचकेंगे नहीं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) शुरू होगी। दोनों टीमें पांच टेस्ट मैचों में टकराएंगी। 27 अक्टूबर को 38 साल के होने जा रहे वॉर्नर को बीजीटी की तैयारी के लिए शेफील्ड शील्ड में हिस्सा लेने से भी गुरेज नहीं।
वॉर्नर ने कोड स्पोर्ट्स से कहा, ''मैं हमेशा उपलब्ध हूं, बस फोन उठाना बाकी है। मैं इस बारे हमेशा गंभीर रहता हूं। ईमानदारी से कहूं तो मेरे आखिरी टेस्ट मैच के बाद से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने सिर्फ चार टेस्ट खेले हैं। इसलिए मेरी तैयारी लगभग वैसी ही है। अगर उन्हें इस सीरीज (भारत के खिलाफ) के लिए वाकई मेरी जरूरत है तो मैं अगला शील्ड मैच खेलने को लेकर बहुत खुशी होगी।। मैंने सही कारणों से संन्यास लिया था। उन्हें अगर मेरी जरूरत है तो मैं तैयार हूं। मैं इससे पीछे नहीं हटूंगा।"
यह भी पढ़ें- रोहित-कोहली या पंत नहीं, ऑस्ट्रेलिया को इस भारतीय क्रिकेटर से सबसे ज्यादा डर; कमिंस ने खुद बताया नाम
वॉर्नर द्वारा अपनी ख्वाहिश का इजहार करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सिलेक्टर्स अब क्या फैसला लेंगे? सभी की नजरें इसपर होंगी। बता दें कि वॉर्नर के रिटायर होने के बाद से ऑस्ट्रेलिया को भरोसेमंद सलामी बल्लेबाजी की तलाश है। ऑस्ट्रेलिया ओपनर की भूमिका के लिए 19 वर्षीय सैम कोंस्टास और अनुभवी मार्कस हैरिस पर विचार कर रहा है। स्टीव स्मिथ को भी बतौर ओपनर आजमया गया था। हालांकि, स्मिथ इंडिया सीरीज में नंबर-4 पर खेलेंगे। उन्होंने हाल ही में इसका खुलासा किया था।
यह भी पढ़ें- बुमराह का कोई बॉलिंग पार्टनर नहीं...पाकिस्तानी दिग्गज ने BGT को लेकर चेताया, गंभीर को दी सलाह
स्मिथ ने कहा, "मुझसे पूछा गया (पैट कमिंस और एंड्रयू मैकडोनाल्ड द्वारा) कि मेरी प्राथमिकता बल्लेबाजी करने की किस नंबर पर होगी और मैंने कहा कि चार। मैंने पिछले सप्ताह कुछ चीजें देखीं जिनमें कहा गया था कि मैंने चार नंबर पर बल्लेबाजी करने का अनुरोध किया है। ऐसा नहीं था। मैंने कहा कि आप जहां भी मुझे बल्लेबाजी करने के लिए कहें, मैं खुश हूं, लेकिन हां, चार नंबर मेरी आदर्श स्थिति होगी।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।