Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़David Warner Reacts to Sarfaraz Khan Maiden Century in India vs New Zealand 1st Test So much hard work

सूरज अपने ही समय पर...सरफराज के शतक पर आया वॉर्नर का रिएक्शन, हिंदी में कही दिल छू लेने वाली बात

  • David Warner on Sarfaraz Khan Century: भारत के मध्यक्रम बल्लेबाज सरफराज खान के पहले शतक पर डेविड वॉर्नर ने रिएक्ट किया है। वॉर्नर ने दिल छू लेने वाली बात कही।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 01:08 PM
share Share

सरफराज खान ने शनिवार को इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड पहले टेस्ट में शानदार शतक जमाया। उन्होंने चौथे दिन बेंगलुरु के मैदान पर 110 गेंदों में पहली इंटरनेशनल सेंचुरी कंप्लीट की। मध्यक्रम बल्लेबाज सरफराज ने फिर साबित किया कि उनमें मुश्किल हालात से जूझने का जज्ब है। कड़े संघर्ष के बाद भारतीय टीम में जगह बनाने वाले सरफराज की खूब तारीफ हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी उनकी सेंचुरी पर रिएक्ट किया है।

वॉर्नर ने 26 वर्षीय सरफराज की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए दिल छू लेने वाली बात कही। उन्होंने इंस्टास्टोरी पर लिखा, ''बहुत खूब सरफराज। बेहद कड़ी मेहनत की है। ये (शतक) देखकर बहुत अच्छा लगा।'' वहीं, वॉर्नर ने सरफराज की तस्वीरों का जो कोलाज शेयर किया, उसपर हिंदी में लिखा है, ''रात को वक्त दो गुजरने के लिए, सूरज अपने ही समय पर निकलेगा।''

बता दें कि सरफराज ने फरवरी 2024 में इंटरनेशनल डेब्यू किया। उन्होंने करियर के चौथे टेस्ट में शतक लगाने का कारनामा अंजाम दिया है। वह तीन अर्धशतक पारियां खेल चुके हैं। उन्हें घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला था। उन्होंने 51 फर्स्ट क्लास मैचों में 69.09 की शानदार औसत से 4422 रन बटोरे। सरफराज ने इस दौरान 15 शतक और 14 अर्धशतक लगाए। उन्हें भारत के घरेलू क्रिकेट का 'डॉन ब्रैडमैन' भी कहा जाता है।

सरफराज की सेंचुरी पर वॉर्नर की पोस्ट

शनिवार को पहले सेशन में सरफराज के शतक और ऋषभ पंत के अर्धशतक के बाद बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। खेल को रोके के जाने समय भारत का दूसरी दूसरी पारी में स्कोर तीन विकेट पर 344 रन था। सरफराज 125 और पंत 53 रन रन बनाकर नाबाद हैं। सरफराज ने तीसरे दिन विराट कोहली (70) के साथ तीसरे विकेट के लिए 136 रन की पार्टनरशिप की थी। भारत की पारी पहली सिर्फ 46 रनों पर सिमटी थी, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 402 बनाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें