रोहित शर्मा ओवरवेट हैं, लंबे समय तक क्रिकेट…साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ने साधा भारतीय कप्तान पर निशाना
- रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में रन नहीं बना रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में फ्लॉप शॉ के बाद हिटमैन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में भी कुछ नहीं कर पाए।
टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा क्रिकेट पंडितों के निशाने पर हैं। अब साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेरिल कलिनन ने उन पर हमला बोला है। कलिनन ने उन्हें अधिक वजन वाला और फ्लैट ट्रैक वाला क्रिकेटर करार दिया है। रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में रन नहीं बना रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में फ्लॉप शॉ के बाद हिटमैन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में भी कुछ नहीं कर पाए। रोहित ने इस मैच में खुद को नंबर-6 पर डिमोट किया था, मगर इससे उन्हें और टीम दोनों को नुकसान पहुंचा।
डेरिल कलिनन ने रोहित शर्मा के फिटनेस स्तर की आलोचना की और उन्हें बड़ी टेस्ट सीरीज के लिए अयोग्य करार दिया है।
कलिनन ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा, "रोहित को देखिए, फिर विराट को। उनकी फिजिकल कंडीशन में अंतर देखिए। रोहित का वजन अधिक है और वह अब लंबे समय तक खेलने वाले क्रिकेटर नहीं हैं। रोहित चार या पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए अच्छी शारीरिक स्थिति में नहीं हैं।"
रोहित ने 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद से केवल एक टेस्ट अर्धशतक जड़ा है। वह सबसे रेड बॉल क्रिकेट में अपनी पिछली 12 पारियों में से आठ में दहाई का आंकड़ा छूने में विफल रहे हैं।
रोहित शर्मा की इस खराब फॉर्म का असर उनकी आईसीसी रैंकिंग पर भी पड़ा है। 6 साल बाद भारतीय कप्तान टॉप-30 से बहार हुए हैं। उनका यह प्रदर्शन उनके करियर और भारतीय टीम दोनों के लिए ही अच्छे नहीं है।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अब 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा में 14 दिसंबर से खेला जाना है। उम्मीद है कि इस मैच में रोहित अपने नियमित स्थान पर खेलेंगे और केएल राहुल को नीचे भेजेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।