Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Dan Mousley is the fastest spinner in the World Till now 72mph seam spin hybrid bowler of England

मिलिए दुनिया के 'फास्ट' स्पिनर से, जो इंग्लैंड की टीम के लिए बन सकता है ट्रंप कार्ड

  • क्या आपने कोई स्पिन तेज गेंदबाज देखा है? अगर नहीं देखा है तो इस स्टोरी के जरिए जान जाएंगे कि कौन सा वो गेंदबाज है, स्पिन बॉलिंग भी तेज गति से करता है। हम बात कर रहे हैं डैन मूसली की जो इंग्लैंड के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 12 Nov 2024 02:03 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप क्रिकेट खेलते हैं या देखते हैं तो आपने गौर किया होगा कि दो ही तरह के गेंदबाज हमको देखने को मिलते हैं। एक होते हैं तेज गेंदबाज और एक होते है स्पिनर, लेकिन स्पिन और पेस बॉलिंग की इस दुनिया में एक नया एडिशन होने जा रहा है। जी हां, इंग्लैंड की टीम में एक गेंदबाज आया है, जो फास्ट स्पिन करता है। चौंकिए मत ये हम नहीं, बल्कि आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। ये गेंदबाज कोई और नहीं, बल्कि इसी साल इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले डैन मूसली हैं, जो अपनी टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

आपने देखा होगा कि एक स्पिनर बहुत कम बार गेंद को 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से फेंक पाता है, लेकिन इंग्लैंड का ये स्पिनर लगातार ऐसा कर रहा है। वैसे तो ये गेंदबाज स्पिनर है, लेकिन गेंद बहुत तेज फेंकता है। क्रिकविज और ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार इस गेंदबाज ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 68mph यानी करीब 109.4 प्रति घंटा की रफ्तार से स्पिनर बॉलिंग की है, जो उन्हें दुनिया का सबसे तेज गेंदबाजी करने वाला स्पिनर बनाती है। यहां तक कि ये स्पिनर यॉर्कर पर खिलाड़ियों को बोल्ड कर देता है।

ये भी पढ़ें:मोहम्मद शमी की वापसी, वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद पहली बार खेलेंगे मुकाबला

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में डैन मूसली ने वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल को 72 मील प्रति घंटा की रफ्तार से भी तेज फेंकी गई यॉर्कर गेंद पर बोल्ड कर दिया था, जिसकी रफ्तार किलोमीटर में 116.7kmph थी। 23 वर्षीय डैन मूसली पहली सीरीज खेल रहे हैं और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने इसी सीरीज के साथ डेब्यू किया। पहले मैच में एक ओवर किया था और कोई विकेट नहीं लिया था, लेकिन दूसरे मैच में दो विकेट उन्होंने निकले। अगर वे इसी गति और अच्छी लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हैं और कुछ वेरिएशन लेकर आए तो फिर वे इंग्लैंड के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें