Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Dale Steyn Makes Big Prediction Amid Champions Trophy Afghanistan Cricket Team Can Win ICC Tournament In Next Decade

अफगानिस्तान टीम कब जीतेगी ICC टूर्नामेंट? डेल स्टेन ने चैंपियंस ट्रॉफी के बीच की धांसू भविष्यवाणी

  • डेल स्टेन ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच अफगानिस्तान को लेकर धांसू भविष्यवाणी की है। स्टेन का मानना है कि अफगानिस्तान टीम अगले दशक में आईसीसी टूर्नामेंट जीत सकती है।

Md.Akram भाषाSat, 1 March 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
अफगानिस्तान टीम कब जीतेगी ICC टूर्नामेंट? डेल स्टेन ने चैंपियंस ट्रॉफी के बीच की धांसू भविष्यवाणी

दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन का मानना ​​है कि तेजी से आगे बढ़ रही अफगानिस्तान की टीम के खिलाड़ी अगर मैदान पर सयंम से खेलना सीख लें तो अगले दशक में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का सीमित ओवर का टूर्नामेंट जीत सकती है। अफगानिस्तान की टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप में नॉकआउट में जगह बनाने के करीब पहुंच गई थी, जिसमें उसने पूर्व चैंपियन इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान को हराया था। पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी, जिसमें उसने ऑस्ट्रेलिया को बाहर कर दिया था।

अपने देश में युद्ध और अस्थिरता के बावजूद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अब सफेद गेंद के टूर्नामेंट में मजबूत टीम बन गई है। स्टेन ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘हम ऐसे समय में जी रहे हैं, जिसमें लोग इतने संयमित नहीं हैं। हम इंस्टाग्राम स्टोरी को भी महज मुश्किल से दो सेकेंड देख पाते हैं और ऐसा लगता है कि अफगानिस्तान के खिलाड़ी भी क्रिकेट खेलते समय ऐसे ही होते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘संयम सबसे बड़ी चीज में से एक है जिसे अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को सीखने की जरूरत है। और एक बार जब वे ऐसा कर लेंगे तो अगले दशक में वे निश्चित रूप से आईसीसी टूर्नामेंट जीत सकते हैं।’’

ये भी पढ़ें:ICC चैंपियंस ट्रॉफी में कब-कब कौन जीता? भारत और ऑस्ट्रेलिया के नाम नायाब रिकॉर्ड

स्टेन ने कहा, ‘‘वे चाहते हैं कि चीजें इतनी जल्दी हो जाएं कि हर गेंद विकेट लेने वाली होनी चाहिए। पारी बनाते हुए और विकेट लेने के लिए संयम नहीं है। बल्लेबाज भी ऐसा ही करते हैं। पहले ओवर में बल्लेबाजी में ही क्रीज पर इतनी अधिक हलचल होती क्योंकि वे छक्का मारने की कोशिश करते हैं और वे पारी को तेजी से आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं।’’ अफगानिस्तान की टीम इंग्लैंड को हराने के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन तरफा मुकाबले में थी।

ये भी पढ़ें:इब्राहिम ने खेली चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की सबसे बड़ी पारी, टूटा डकेट का रिकॉर्ड

हालांकि, अफगानिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका से पहले मैच में हारने और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्चुअल क्वार्टरफाइनल के बारिश की भेंट चढ़ने से काफी नुकसान हुआ। आंकड़ों के हिसाब से अफगानिस्तान की टीम अब भी क्वालीफाई कर सकती है, अगर इंग्लैंड की टीम शनिवार को दक्षिण अफ्रीका पर बड़े अंतर से जीत दर्ज कर ले। लेकिन इसकी संभावना कम है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका का नेट रेट 2.140 है जो अफगानिस्तान के माइनस 0.990 से काफी बेहतर है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें